Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

ओमप्रकाश राजभर भी दे सकते अखिलेश को झटका? योगी के 2 मंत्रियों से की मुलाकात

ओमप्रकाश राजभर भी दे सकते अखिलेश को झटका? योगी के 2 मंत्रियों से की मुलाकात
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर(Omprakash Rajbhar) ने बुधवार को लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह(Yogi government minister Dayashankar Singh) और मोदी सरकार के मंत्री कौशल किशोर(Modi government minister Kaushal Kishor) से मुलाकात की है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी क्या अखिलेश यादव को झटका देकर पाला बदलने जा रहे है? ओपी राजभर ने बुधवार को लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में भाजपा के दो दिग्गज नेताओं से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद से राजनैतिक गलियारों में इसबात की चर्चा तेज हो गई है. योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर से सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बंद कमरे में करीब 2 घंटे तक चली मुलाकात के बाद एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं.
ओमप्रकाश राजभर(Omprakash Rajbhar) अपने बेटों अरुण राजभर और अरविंद राजभर(Arun Rajbhar and Arvind Rajbhar) के साथ मुलाकात करने पहुंचे थे. बैठक के बाद ओमप्रकाश राजभर ने यह कहकर अटकलों को खारिज करने की कोशिश की कि वह अपने क्षेत्र के कुछ काम के सिलसिले में मिलने के लिए आए थे. वहीं, दयाशंकर सिंह ने भी कहा कि ओमप्रकाश राजभर एक बस डिपो की मांग को लेकर आए थे. हालांकि, उनसे जब राजभर के भाजपा संग आने की संभावना को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती हैं.
सवाल उठ रहा है कि यदि ओमप्रकाश राजभर एक विधायक के तौर पर अपने क्षेत्र के कामकाज के लिए मिलने गए थे तो मंत्री के कार्यालय क्यों नहीं गए? इस तरह गेस्ट हाउस में मुलाकात के दूसरे मायने भी तलाशे जा रहे हैं. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर के दोनों बेटे भी साथ थे. जोकि सुहेदव भारतीय समाज पार्टी के पदाधिकारी हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यदि ओपी राजभर को अपने क्षेत्र से संबंधित किसी काम के सिलसिले में मिलना था तो उनके बेटे क्यों गए थे? यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई जब पिछले दिनों राजभर की गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की खबरें सामने आईं थीं. हालांकि, तब सुभासपा प्रमुख ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि वह सपा के साथ बने रहेंगे.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद से ही सपा गठबंधन में बगावत का दौर शुरू हो गया था. अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव बगावत का झंडा बुलंद कर चुके हैं तो दिग्गज मुस्लिम नेता आजम खान का परिवार भी खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहा है. योगी सरकार में मंत्री रह चुके ओमप्रकाश राजभर को लेकर भी लंबे समय से अटकलें लग रही हैं.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page