Surya Satta
उत्तर प्रदेशगोरखपुर

रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना

 

गोरखपुर : चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर स्थित शक्तिपीठ में रुद्राभिषेक व हवन कर लोकमंगल तथा प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की.

 

निकाय चुनाव प्रचार के सिलसिले में दो दिसवीय दौरे पर शुक्रवार शाम पहुंचे मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद शनिवार सुबह ताबड़तोड़ कार्यक्रमों में निकलने से पूर्व देवाधिदेव महादेव की विशेष आराधना के क्रम में रुद्राभिषेक किया. मठ के शक्तिपीठ में हुए आनुष्ठानिक कार्य की पूर्णता हवन के साथ हुई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान भोलेनाथ से सभी नागरिकों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन के लिए प्रार्थना की. रुद्राभिषेक व हवन अनुष्ठान गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक, डॉ अरविंद चतुर्वेदी, डॉ रोहित मिश्र व अन्य आचार्यों ने संपन्न कराया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page