Surya Satta
उत्तर प्रदेशसीतापुर

मजदूरों से भरी बस खाई में गिरी, तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में देर रात मजदूरों से भरी एक बस सड़क किनारे खाई में पलट गई. बस में महिला, पुरुष, बच्चों सहित करीब 70 लोग सवार थे. इस हादसे में 3 दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए. बस मजदूरों को लेकर देर रात छत्तीसगढ़ जा रही थी. सभी घायलों को पुलिस व ग्रामीणों के द्वारा रेस्क्यू करके बस से निकाला गया और इलाज के लिए रेउसा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
रेउसा तंबौर मार्ग पर इटौरी गांव के पास टूरिस्ट बस में भिठना दलपतपुर कुसमोहरा गाँव से करीब 70 लोग सवार हो कर मजदूरी करने छत्तीसगढ़ जा रहे थे इसी बीच बस अनियंत्रित होकर पलट गई करीब 3 दर्जन से अधिक ग्रामीण व महिलाएं घायल हो गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा लाया गया. जहां पर डॉक्टरों के द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है. अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है वहीं घायलों के परिजन चीख-पुकार कर रहे हैं.
संतोष 28 पुत्र राम गुलाम , नेक राम 25 पुत्र राम जीवन, संतराम 28 पुत्र चेतराम , श्री राम 30 पुत्र बाके लाल ,राकेश 32 पुत्र दीनबंधु निवासी भिठना कला गांव के लोग गंभीर घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया वही ओंकार राजेश गुड्डू संतोष कुमार  संतराम श्रीराम लाला  माया देवी राकेश कुमार पवन कुमार माधव गुड्डू मोहिनी किरन  राजेश विकास पुत्र राम स्वरुप  आदि  निवासी भिठना कला व दलपतपुर गांव के करीब तीन दर्जन भर महिलाएं व ग्रामीण घायल हैं जिनका समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर विकास मिश्रा डॉ नरेश बाबू व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपचार किया जा रहा है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई में गिरी बस से सभी मजदूरों को बाहर निकाला. सभी घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से स्वास्थ्य केंद्र रेउसा भिजवाया गया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page