Surya Satta
सीतापुर

अतिक्रमणकारियों की तरफ कभी भी प्रशासन का घूम सकता है बुलडोजर

सीतापुर। अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का चाबुक चलने वाला है इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गुरुवार को बिसवां उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र की अगुवाई में प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को आखरी चेतावनी देकर अतिक्रण हटाने के लिए कहा गया है. समय सीमा पूरी होने के बाद कभी प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमणकारियों की तरफ घूम सकता है.
उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार  अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है कई दिनों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका द्वारा एलान करवाया जा रहा है नगर पालिका द्वारा बनायी गयी नाली और नालों पर जो दुकानें रखी गयी है उन्हें हटाया जाएगा. इसी क्रम में बुधवार को एस०डी०एम० अपने लाव लश्कर के साथ तहसील गेट के सामने स्थित सब्जी मंडी पहुचे और दुकानदारों को 3 दिन के भीतर रुक्नापुर स्थित सरकारी मंडी में अपनी दुकानों को लगाने के निर्देश दिए.
 उन्होंने कृष्णा देवी म्यु०गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास लगने वाली सब्जी मंडी पहुंचे और सड़क पर दुकान लगाने वालों को सख्त हिदायत देते हुए तय जगह पर दुकान लगाने को कहा और सडको पर लगाये जाने पर  नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि अतिक्रमणकारियों को तय समय सीमा में अतिक्रमण हटाना होगा नहीं तो प्रशासन अपने ढंग से अतिक्रमण हटाएगा.
इस मौके पर उपस्थित नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ देवेन्द्र श्रीवास्तव ने जहांगीराबाद रोड हजीरा रोड तथा मंगरहिया बाजार में नाले के बाहर किये अतिक्रमण को भी हटवाया और निर्देशित करते हुए कहा कि कसबे में गंदगी की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने कड़े फैसले लिए हैं उन्होंने बताया कि जगह जगह कूड़ेदान रखवाए जायेंगे अगर कोई व्यक्ति सड़क पर कूड़ा डालेगा तो उसके विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी.
इस दौरान नगर पालिका की अवर अभियंता समरा सईद सफाई निरीक्षक आशीष यादव  क़स्बा इंचार्ज शशांक पाण्डेय एवं पुलिस बल के अलावा दीपक आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page