Surya Satta
सीतापुर

भाई ने भाई की हत्या कर घर के अन्दर दफनाया था शव, अरोपी भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक सप्ताह पूर्व भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या कर शव को कमरे के अन्दर जमीन में दफना दिया गया. मां के द्वारा दी गई गुमशुदगी तहरीर पर पुलिस ने तलाशी के दौर घर के अंदर जमीन से खोद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पुलिस आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

एक सप्ताह पूर्व किसी बात को लेकर हु थी दो भाईयों में मारपीट

जिले के अटरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम देबीपुर निवासी 28 वर्षीय संदीप कुमार सात जुलाई की देर रात अपने छोटे भाई राजन से मारपीट हुई थी. पड़ोसी पहुचे तो घर का दरवाजा नही खुला. उसके बाद संदीप कुमार का कोई पता नही चला.

मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 बुधवार को माँ मालती ने पुत्र को पुलिस से तलाशने की सूचना दी. इस पर पुलिस ने बुधवार शाम को गुमसुदगी में मुकदमा दर्ज कर परिजनों से पूछताछ कर घर में ही तलाशी अभियान चलाया.

कमरे के अन्दर भाई ने दफनाया था बड़े भाई का शव

तलाशी के दौरान घर के अन्दर पक्के कमरे की कच्ची फर्श को देखा गया तो एक स्थान पर खुदाई मालूम हुई. इस स्थान पर ईट बिछाकर घेरलू समान रखा मिल रखा शंका होने पर खुदाई की गयी तो मृतक का दफनाया हुआ शव निकला.
 मृतक की पत्नी रानी आपसी विवाद के कारण अपने मायके लखनऊ के बारा बिरवा में थी.
थाना प्रभारी रनबीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है. मृतक के भाई राजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. हत्या आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page