कोविड से बचाव को टीके की दोनों डोज जरूरी: शिव कुमार
सीतापुर। स्वैच्छिक संगठन पेस(Voluntary Organization Pace) और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग(In association with Azim Premji Foundation) से पहला ब्लॉक में कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव परियोजना का शुभारंभ(Kovid-19 Vaccination Drive Project launched) किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर के प्रतिनिधि व निर्माण कार्य समिति के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता रहे.

अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि कोविड का खतरा अभी टला नहीं है. वह नए स्वरूप में एक बार फिर तेजी से हम सबके बीच फैल रहा है. कोरोना से खुद को व परिवार को सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी है कि टीके की दोनों डोज समय से अवश्य लगवाएं. इसके साथ ही कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना भी हर किसी के लिए जरूरी है. भीड़ वाली जगहों पर अनावश्यक जाने से बचें. बहुत जरूरी है तभी ऐसी जगहों पर जाएं और मास्क को सही तरीके से अपने चेहरे पर लगाएं.
सीएचसी पहला के अधीक्षक डॉ. अमित चौधरी ने कहा कि लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी, मास्क एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने या हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें और कोरोना संक्रमण से बचाव करें. थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है. इस लिए सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बुखार, खांसी होने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर दवा लें. कार्यक्रम को खंड विकास अधिकारी अजय विक्रम सिंह, राज कुमार, पेस के निदेशक थॉमस थॉमसन ने भी संबोंधित किया। कार्यक्रम के अंत में पेस की प्रतिनिधि बीना पांडेय ने सभी आंगुतकों के प्रति आभार व्यक्त किया.
इस मौके पर प्रभारी एडीओ पंचायत राम किशोर वर्मा, मुख्य सेविका समेकित बाल विकास परियोजना शैल कुमारी, हरीओम बाजपेयी, शैलेंद्री, रितिक अवस्ती, योगेंद्र विनय, तनुजा, आकांक्षा, अमरेश, संदीप, लता, वंदना, संतोष, रूचि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.