Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

गणतंत्र दिवस पर यूपीपीसीएल के कार्मिकों को बोनस का तोहफा

 

वर्ष 2021-22 के लिए कार्मिकों को बोनस देगी योगी सरकार

पावर कारपोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा पारित किया गया प्रस्ताव

बोनस की धनराशि पर लगभग 19 करोड़ व्ययभार आएगा

कारपोरेशन के 32517 कार्मिकों को मिलेगी बोनस की धनराशि

बोनस के रूप में 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर धनराशि दी जाएगी

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) के कार्मिकों को गणतंत्र दिवस पर बोनस का उपहार दिया है. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप यूपीपीसीएल ने वर्ष 2021-22 के लिए कारपोरेशन अपने कार्मिकों को तदर्थ अनुग्रह धनराशि (बोनस) प्रदान करेगा. कारपोरेशन के अध्यक्ष एम.देवराज की पहल पर इस तरह का प्रस्ताव पावर कारपोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा पारित कर दिया गया है. बोनस की धनराशि पर लगभग 19 करोड़ व्ययभार आएगा और इससे कारपोरेशन के 32517 कार्मिकों को लाभ प्राप्त होगा.

 

बोनस के रूप में 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर धनराशि कार्मिकों को प्राप्त होगी. अध्यक्ष एम. देवराज के अनुसार, प्रदेश की योगी सरकार और कारपोरेशन अपने अधिकारियों एवं कार्मिकों के प्रति संवेदनशील है. हमारी कोशिश है कि निगम की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर कार्मिकों को उनके हित लाभ मिलते रहें। उन्होंने कार्मिकों से अपील की है कि अपने कार्यों को इमानदारी, निष्ठा एवं परिश्रम के साथ करते रहें, प्रबन्धन हमेशा उनके साथ है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page