केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के नशा मुक्त अभियान के समर्थन में उतरे बॉलीवुड के सितारे व संत
लखनऊ। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा चलाए जा रहे अभियान कौशल का के अंतर्गत देशव्यापी नशा मुक्त अभियान में अब तमाम बॉलीवुड सितारे भी समर्थन में खड़े हो गए है, जिन्होंने अपने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा चलाये जा रहे. इस अभियान की सराहना करते हुए लोगो से नशा न करने की अपील की एवं अभियान से जुड़ने का आवाहन किया।प्रसिद्ध अभिनेता गुलशन पांडेय ने अपील करते हुए कहा”भारतीय युवा नशे का शिकार होकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे है,भारत को कमजोर करने की ये एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है,हमे इसे विफल करना है.
सांसद एवं आवासन शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है,अंग्रेज़ो भारत छोड़ो की तर्ज पर हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो, अभियान की शुरुआत की आइये नशा न करने का संकल्प ले, भारत देश को नशा मुक्त करे, हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो.
एक्टर राहिल खान ने कहा”पिछले कुछ सालों से हमारे भारत मे नशा करने वालो की संख्या बहुत बढ़ गयी है, जो कि एक खतरे की घण्टी है,आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर जी ने हमारे भारत को नशा मुक्त करने के लिए हिंदुस्तान नशा मुक्त अभियान की शुरूआत की है, तो आइये हम सब मिलकर हमारे प्यारे से भारत नशा मुक्त करे, हिंदुस्तान नशा छोड़ो.
एक्टर निशिकांत दीक्षित ने कहा “नमस्कार दोस्तो हमारे आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर जी ने नशे के खिलाफ एक मुहिम की शुरुआत की है, बिल्कुल अंग्रेजों भारत छोड़ो की तर्ज पर हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो, तो आइए हम और आप मिलकर नशा न करने का संकल्प लेते है, और भारत को नशा मुक्त बनाते है, हिंदुस्तानियो नशा छोड़ो,”
अभिनेत्री समीक्षा जायसवाल ने कहा”दोस्तो नशा हमारे नौजवानों की जिंदगियों को खराब कर रहा है, लेकिन ये जानकर हमे खुशी है कि आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर जी ने भारत को नशा मुक्त करने के लिए हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो अभियान की शुरूआत की है, तो आइए हम सब इस नशा मुक्त अभियान को सफल बनाते है, हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो,”
अभिनेता निशांत मल्कानी ने कहा”आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर जी ने हिंदुस्तानियों को नशा मुक्त बनाने के लिए, हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो अभियान की शुरुआत की है,आइये हम सब मिलकर हिंदुस्तान को नशे से मुक्त करे”
महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानन्द सरस्वती महाराज ने कहा नशा व्यक्ति की शान को मिटाने का काम करता है, नशा करने वाला व्यक्ति न कि अपने शरीर बल्कि अपने परिवार, अपने समाज अपने देश सभी को कलंकित करने का काम करता है. शहरी आवासन कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर जी ने जो नशा मुक्ति अभियान चलाया है, इससे न कि किसी व्यक्ति का बचाव होता है बल्कि परिवार, समाज और देश का भी बचाव होता है. उनके इस अभियान में सहयोग कीजिये, अभियान में सहभागिता कीजिये, लोगो को जाग्रत कीजिये, नशा से लोगो को बचाइए,ताकि व्यक्ति, परिवार,समाज, राष्ट्र की शान को बचाने का काम कर सके।सभी मिलकर साथ दीजिये.