Surya Satta
सीतापुर

सेकसरिया शुगर में रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन

 

सीतापुर। सेकसरिया शुगर मिल में इनर व्हील क्लब और जे सी आई ने रक्त दान शिविर आयोजित किया. के जी एम यू लखनऊ के सहयोग से आयोजित शिविर में 72 लोग ने रक्त दान किया.

इस अवसर पर फैक्टरी के महा प्रबंधक आर सी सिंघल ने कहा रक्त दान से बढ़ कर कोई दान नही है,रक्त दान में मीरा सिंघल का विशेष योगदान रहा।शिविर में एकता गुप्ता , डा अमित सक्सेना विमल मिस्रा, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष रंजना शुक्ला,अभिषेक अग्रवाल,संतोष सिंह ,नवीन शर्मा,सचिन सिंह,उमंग राजवंशी,शिवानी अग्रवाल,निधि सिंघल,गुंजन सेठ, रेनू मेहरोत्रा,हिमांशु नाथ सिंह, ऋतु सिंह, मानसी जायसवाल, मुदित,अनुज, उत्साह,वांछित शर्मा,अंकित बंसल,पंकज माधवानी,अजीत श्रीवास्तव,वंश मेहरोत्रा आदि लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page