Surya Satta
सीतापुर

आचार्य नरेंद्रदेव टीचर्स ट्रेनिंग (पी जी) कॉलेज में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

 

सीतापुर। आचार्य नरेंद्रदेव टीचर्स ट्रेनिंग (पी जी) कॉलेज के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से किया गया इस शिविर का आरम्भ करते हुए प्राचार्य प्रो0 एस पी सिंह ने करते हुए कहा कि रक्तदान बड़ा सामाजिक योगदान है उंन्होने इस महायज्ञ में अपनी आहुति देने के लिए सभी से आह्वाहन किया.

संजीवन संस्था के आकाश अग्रवाल बजरंगी जी व डॉ सौरभ रावत जी ने बताया कि सीतापुर में ब्लड की बहूत कमी है जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में बहुत से कुपोषित लोग विभिन्न इलाज हेतु आते है बहुत सी गर्भवती महिलाएं कम ब्लड के कारण जीवन मरण के प्रश्न से झूझती हैं आज का ये रक्तदान शिविर समाज के बहुत से लोगों के जीवन को बचाने में सहायक होगा. डॉ प्रणीता सिंह जी ने कहा कि आयोजन महावविद्यालय परिवार की समाज सेवा की दिशा में एक और कदम है.

 

स्वर्ण जयन्ती समारोह संयोजक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि स्वर्ण जयन्ती समारोह के अंतर्गत ये शिविर सभी महावीद्यालय परिवार के सहयोग से आयोजित हुआ है, ये महावीद्यालय सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़कर भाग लेता है इसी कारण से पूरे सीतापुर व पूरे प्रदेश में छोटा व संख्या बल में अत्यंत कम होने के बाबजूद भी इसकी एक अलग व अनूठी पहचान है डॉ प्रणीता सिंह, डॉ सुनील कुमार, विनय कुमार पांडे, उज्ज्वला वैश्य,बनबारी लाल, डायट से ललित जी, शैलेश्वरी, नित्यानंद, प्रवीण सहित बहुत से विद्यार्थियों ने रक्तदान किया. डॉ दीपा अवस्थी, डॉ नितिन पांडे, डॉ मो0 इमरान, सुरभि आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page