Surya Satta
राजनीतिसीतापुर

प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भाजपा बनेगी सरकार: राजेश वर्मा  

सीतापुर। प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनेगी इस चुनाव में सीतापुर की सभी नौ सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा. सीतापुर सदर सांसद व पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने पत्रकारों से कही.
 सांसद व पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राजेश वर्मा कहा भाजपा ने पांच वर्षों में जो विकास कार्य किये है वह किसी से छिपा नही है. भाजपा ने जो कहा वह किया मतदाता यह बात जानता है और वह सही वक्त पर भाजपा को समर्थन देकर प्रदेश में सरकार बनाने का काम करेगा. वो एक सवाल का जवाब देते हुए कहा पार्टी छोड़ने के बाद बागी प्रत्याशियों का अस्तित्व नही रह जाता है.
 पार्टी समर्पित कार्यकर्ता पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा बिसवां में  लम्बी  दूरी  की ट्रेनों का ठहराव तथा ओवरब्रिज की मांग पर चुनाव के बाद तत्काल कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा सीतापुर तथा बुम्बई के बीच नई ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चल रही है. इसका लाभ भी इस क्षेत्र की जनता को मिलेगा. बिसवां में इमरजेंसी मरीजो को लखनऊ ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था बिसवां चिकित्सालय से की जाएगी.
उन्होंने अपने ऊपर लगाए हुए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि जो लोग आरोप लगाते हौ वह अपने गरेबान में झांक कर देखें।बिसवां विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा ने पार्टी के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया कि पार्टी ने उन्हें बिसवां से प्रत्याशी बनाया है उन्होंने कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र की जनता से इस क्षेत्र के विकास के लिए अपना वोट एवं समर्थन देने की अपील की.
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सीमा राजू जैन,मन्नू जैन नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजकुमार जैन, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कंचन प्रभा पांडेय, नवदीप गुप्ता विवेक अवस्थी अमित वर्मा मून जी बंटी जैन सहित तमाम पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>