BJP विकास के मुद्दों पर फिर से प्रदेश में बहुमत से बनाएगी सरकार
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर पहुचे केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने सिधौली विधानसभा सीट 152 से बीजेपी के प्रत्याशी मनीष रावत के समर्थन में मतदाताओं से संवाद किया.
सीतापुर जिले के सिधौली कस्बा स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित नुक्कड सभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकार में उत्तर प्रदेश को एक नयी गति प्रदान की है. योगी जी के पांच साल के कार्यकाल में समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया है.
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की जड़ है इसके बिना बिना पार्टी का कोई वजूद नहीं. उन्होंने के कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने का कार्य करें और योगी सरकार की उपलब्धियों को बताएं उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दों पर फिर से प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.
सिधौली विधानसभा में कई वर्षों से BJP की नही हुई है जीता, हमें इस मिटाना है कलंक: कौशल किशोर
केंद्रीय राज्य मत्री ने इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा सिधौली विधानसभा में कई वर्षों से भारतीय जनता का प्रत्याशी नहीं जीता है. लेकिन इस बार हमें इस कलंक को मिटाना है और भारी मतों से विरोधी प्रत्याशी को मात दिलानी है. जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता एकजुट हो जाए और अपने प्रत्याशी के लिए आपस के सभी गिले-शिकवे मिटाकर शत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लें.
सपा सरकार में कब्रिस्तान की दीवारें बनाने का किया गया काम : कौशल किशोर
इस दौरान कौशल किशोर ने कहा की पिछली सपा सरकार ने केवल कब्रिस्तान की दीवारें बनाने का काम किया है और यदि इस बार भी सरकार बनी तो कब्रिस्तान की दीवारों के साथ साथ कब्रो को भी पक्की करवाने का कार्य समाजवादी पार्टी करेगी. जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गरीबों के लिए पक्के आवास बनवाए हैं.
उन्होंने कहा कि सपा की सरकार ने अपने कार्यकाल में मात्र 18000 आवास बनाए लेकिन बीजेपी सरकार ने पूरे प्रदेश में 45 लाख गरीबों को आवास दिया है यह बात हमें प्रत्येक जनता तक प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाना है कि यदि फ्री में अनाज फ्री में राशन फ्री में आवास मुफ्त में शौचालय यदि चाहिए तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीता कर विधानसभा में पहुंचाएं. यदि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी जीतता है और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है. तो केंद्र की योजनाओं को लागू करवाने का काम वह स्वयं करेंगे और सिधौली के विकास को प्राथमिकता देंगे.
यह लोग रहे मौजूद
इस दौरान विधानसभा सिधौली से भाजपा प्रत्याशी मनीष रावत, जिला मंत्री सुधीर सिंह, मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे, लक्ष्मी शंकर गिरि, सूर्यबक्स सिंह, पुष्कर गुप्ता, अशोक सिंह, शुभम वर्मा, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोर्चा राजेश्वर सिंह , मंडल महामंत्री ओमकार पांडेय , अभिषेक सिंह , रंजित सिंह , जयपाल शर्मा, नवनीत पाण्डे , दिलीप निगम, कार्यालय प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, वंदन सिंह , अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल गौतम ,सहित सैकडों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)