भाजपाई जीप चढ़ाते है और जीभ चलाते हैं: अखिलेश यादव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के विधानसभा संडीला क्षेत्र के सागरगढ़ी झाबर मैदान में शनिवार भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा आयोजित महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी जी(Maharaja Salhiya Singh Arkavanshi) के 15वें मूर्ति स्थापना दिवस पर विशाल रैली का आयोजन किया गया.

इस दौरान मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव(SP National President Former Chief Minister Akhilesh Yadav) व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर(Suheldev Bharatiya Samaj Party National President / Former Cabinet Minister Omprakash Rajbhar) ने महराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

BJP की ऐसी ऐतिहासिक हार होगी जिसका उन्हें अंदाज भी नहीं होगा: अखिलेश यादव


रैली को सम्बोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में उत्तर प्रदेश पिछड़ गया है. सबका काम छिन गया है. किसान को धान की कीमत नहीं मिली. नौजवान के पास रोजगार नहीं है. बिजली कारखाने नहीं लगे. भाजपाई जीप चढ़ाते है और जीभ चलाते हैं. अंग्रेज बांटो और राज करो की नीति पर चलते थे भाजपाई डराकर कर रहे हैं. जनता इनको पहचान गई है. जनता बदलाव चाहती है. 2022 के चुनावों में जनता भाजपा का सफाया करेगी. उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से अपील थी कि वह भाजपा के खिलाफ मतदान करे, भाजपा की इस बार ऐसी ऐतिहासिक हार होगी जिसका उन्हें अंदाज भी नहीं होगी.
लखीमपुर की घटना जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड की तरह: अखिलेश


श्री यादव ने आगे कहा कि किसान की आय दुगनी नहीं हुई. धान बेचने में उसकी जान तक चली गई. लखीमपुर की घटना जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड की तरह है. इलाहाबाद में एक परिवार में 4 लोग मारे गए. परिवार न्याय के लिए भागता रहा, सरकार से न्याय नहीं मिला. 30 नवम्बर को हम हाथरस की बेटी की याद करेंगे. उन्होंने कहा सण्डीला अपने लड्डुओं के लिए मशहूर था, वह कारोबार भी बंद हो गया है. बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं.
भाजपा वाले समाजवादियों के काम से चला रहे है अपना काम: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वाले समाजवादियों के काम से अपना काम चला रहे है. कोरोना काल में लोगों को भाजपा सरकार ने अनाथ छोड़ दिया था. तब समाजवादी सरकार में बनी 108 एम्बूलेंस सेवा ही काम आई. डायल 100 का नाम बदला गया तो पुलिस भी बदल गई. पुलिस को सबसे ज्यादा मदद भी समाजवादी सरकार में मिली थी. महंगाई की मार से लोग त्रस्त हैं. भाजपा सरकार जातीय जनगणना से भाग रही है.
. समाजवादी सरकार गिनती कराकर आबादी के हिसाब से भागीदारी और सम्मान देंगे.
समाजवादी लोग दुनिया का सबसे बड़ा बनाएंगे एयरपोर्ट: अखिलेश


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर गम्भीर बीमारियों का मुफ्त इलाज होगा. मुफ्त विशेष खाद्यान्न योजना प्रारम्भ की जाएगी. 1500 रूपए माताओं-बहनों के एकाउण्ट में जाएगा. भाजपा सरकार जेवर में जो एयरपोर्ट बना रही है, वह बेचने के इरादे से बनाया जा रहा हैं समाजवादी लोग दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनगे.
2022 में भाजपा के लिए ‘खदेड़ा होबे‘ का नारा है: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जिस रास्ते से अपनी सरकार बनाई उस रास्ते को हम बंद कर रहे हैं. किसान, नौजवान सभी मिलकर भाजपा को सबक सिखाएंगे. पश्चिम बंगाल में ‘खेला होबे‘ का नारा था उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनावों में भाजपा के लिए ‘खदेड़ा होबे‘ का नारा है.


अखिलेश यादव हरदोई जनपद में महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के 15वां मूर्ति स्थापना दिवस समारोह पर सण्डीला के सागरगढ़ी झावर मैदान में आयोजित भागीदारी संकल्प मोर्चा की विशाल रैली को सम्बोधित कर रहे थे. इस रैली की अध्यक्षता सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने की. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने जनता से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्प लेकर जाने की अपील की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाज के तमाम वर्गों को समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मदद दी जाएगी.

दो पूर्व विधायकों ने सपा का थामा दामन
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष पूर्व विधायक अनिल वर्मा एवं सत्य नारायण ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
यह लोग रहे मौजूद


इस अवसर पर सुभासपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर, सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरून राजभर डॉ0 राजपाल कश्यप, ऊषा वर्मा, बाबू रामपाल, जितेन्द्र वर्मा जीतू, राममूर्ति अर्कवंशी, प्रेमचन्द्र प्रजापति, सुभासपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी, के पी सिंह अर्कवंशी, गुलाब सिंह खंगार, मनोज सिंह, सौरभ सिंह, अर्कवंशी डा. रामजी शास्त्री, घनश्याम सिंह अर्कवंशी, सुभासपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मदन पाल सिंह अर्कवंशी, राजीव सिंह अर्कवंशी, गया प्रसाद अर्कवंशी, बाबू खां, घनश्याम अर्कवंशी, अभिषेक दीक्षित एवं अश्विनी पटेल आदि सहिल लाखों की संख्या में सुभासपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.