BJP ने उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, गोरखपुर शहर चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ
नई दिल्ली। बीजेपी(BJP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस(Union Minister Dharmendra Pradhan and BJP National General Secretary Arun Singh held a press conference) कर इसकी जानकारी दी. लिस्ट में पहला नाम योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath first name in the list) का है, जो गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले के सिराथू से यूपी चुनाव लड़ेंगे. दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी लखनऊ की किसी सीट से मैदान में होंगे.
धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि पहला चरण के 57 उम्मीदवारों और दूसरा चरण के लिए 48 उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सामान्य सीट में भी अनुसूचित वर्ग के व्यक्ति को लड़ाया जाएगा.
पार्टी ने इसके साथ ही पहले और दूसरे चरण के तहत 113 सीटों पर होने वाले मतदान के मद्देनजर 105 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्यों ने बृहस्पतिवार को हुई एक बैठक में इन नामों पर मुहर लगाई थी.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा.
उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ को अयोध्या सीट से चुनाव लड़ाने को लेकर चर्चा थी. पार्टी में इस पर चर्चा भी हुई थी और अंतिम फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति पर छोड़ दिया गया था.
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, 3 मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और 7 मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा.