Surya Satta
उत्तर प्रदेश

BJP ने जारी की 17 उम्मीदवारों की सूची, सिधौली सीटे से मनीष रावत को बनाया उम्मीदवार  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022(Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के मद्देनजर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की(List of 17 candidates released). बीजेपी ने मोहनलालगंज सीट से अमरेश कुमार को टिकट दिया है. वहीं नीरज बोका को लखनऊ उत्तर सीट से प्रत्याशी बनाया है. लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता, सीतापुर की चर्चित सिधौली सीट से सपा नेता अनुराग भदौरिया के साढू पूर्व सपा विधायक मनीष रावत को टिकट दिया है.
भारतीय जनता पार्टी ने बख्शी का तालाब से वर्तमान विधायक अविनाश त्रिवेदी का टिकट काटकर योगेश शुक्ला को टिकट दिया गया है. वही लखनऊ कैंट से चार बार विधायक रहे सुरेश चंद्र तिवारी का टिकट बीजेपी ने काट दिया गया है. वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष जयनारायण दीक्षित का भी टिकट काटा गया है. उनकी जगह आशुतोष शुक्ला को टिकट दिया गया है.
भाजपा ने सीतापुर जिले की महोली महोली सीट से शशांक त्रिवेदी, सीतापुर सदर से राकेश राठौर ‘गुरु’, सिधौली- मनीष रावत, भगवंतनगर- आशुतोष शुक्ल, मलिहाबाद- जया देवी, बक्शी का तालाब- योगेश शुक्ला, सरोजनी नगर- राजराजेश्वर सिंह, लखनऊ पश्चिम- अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ उत्तर- नीरज बोरा, लखनऊ पूर्व- आशुतोष टंडन गोपाल, लखनऊ मध्य- रजनीश गुप्ता, लखनऊ कैंट- बृजेश पाठक, मोहनलालगंज- अमरेश कुमार, ऊंचाहार- अमरपाल मौर्य, जहानाबाद- राजेंद्र पटेल, गौरीगंज- चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी, चित्रकूट- चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page