BJP जमीनी कार्यकर्तो की कर रही उपेक्षा: सलिल सेठ
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिसवां विधानसभा से निर्मल वर्मा को टिकट दिए जाने पर भाजपा के टिकट की दावेदारी कर रहे भाजपा नेता वह जिला महामंत्री सलिल सेठ का क्रोध उनके कार्यकर्ताओं के बीच फुटकर सामने आया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय परिसर में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते है, कार्यकर्ताओं के कारण ही मेरा नाम पार्लियामेंट बोर्ड तक पहुंचा.
भाजपा के कुछ बड़े नेताओं के कारण मोदी और योगी हो रही छवि खराब
जिला महामंत्री सलिल सेठ ने कहा भाजपा के कुछ बड़े नेताओं के कारण मोदी और योगी की छवि खराब की जा रही है. जो पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता है उसकी उपेक्षा की जा रही है. जो लोग अभी तक भाजपा व मोदी योगी का विरोध कर रहे थे. वह आज भाजपा का टिकट लेकर चुनाव मैदान में है क्या भाजपा कार्यकर्ता इसको सहन कर सकेगा. उन्होंने अपने कद 31 वर्षों में भाजपा के लिए जो त्याग दिया.

उसका पार्टी के लिए कोई महत्व नहीं रहा बाहर से आये हुए भाजपा के कुछ नेता जो लोग यह कार्य कर रहे हैं वह भाजपा को मिटा देना चाहते हैं. मोदी योगी की छवि खराब करना चाहते है उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा को ही जिताने की अपील की बैठक में भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.
इस दौरान कार्यकर्ताओं में टिकट को लेकर एक भारी आक्रोश नजर आ रहा था उनकी नाराजगी मुख्य कारण पूर्व विधायक निर्मल वर्मा सपा पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और उनको तुरन्त टिकट दे दिया गया इसका असर होने वाले मतदान पर पड़ने की संभावना है.