भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी ने अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष किया प्रस्तुत
सीतापुर। सेवता विधानसभा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने के बाद विधायक ज्ञान तिवारी ने रविवार को अपने विधायक कार्य काल का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष पुस्तक के जरिए पेश किया और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
रामपुर मथुरा क्षेत्र के चकदहा में भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी ने सरकार की विकास, रोजगार, कानून व्यवस्था, किसान, युवा, महिलाओं के मुद्दे पर उपलब्धियां गिनाई. वही पूर्ववर्ती सरकार व जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों पर भी जमकर निशाना साधा.
इस दौरान विधायक ज्ञान तिवारी विधायक ने कहा कि योगी की अगुवाई में भाजपा फिर से यूपी में सरकार बनाएंगी. विधायक ने कहा हमारे साढ़े चार साल के शासन के बाद अब सुशासन और विकास सेवता की पहचान है. विधायक ने कहा कि यह वहीं इलाका है, जहां माफिया और अपराधी दहशत का माहौल बनाए थे. आपने पिछले जिम्मेदार का कार्यकाल भी देखा होगा, हम योगी राज में पूरी तरह से लोक कल्याण के लिए संकल्पित है हमने हर वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ व गाँव गाँव विकास पहुंचाया है.

विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा उन्होंने अपने कार्यकाल में सेवता विधानसभा के विकास के लेकर पूरे मनोयोग से प्रयास किया है रेउसा चौराहे को अटल चौक के रूप में विकसित करने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र की स्थापना बाढ़ के स्थाई समाधान को लेकर विभिन्न परियोजनाओं पर काम इसके साथ ही तंबौर मार्ग का चौड़ीकरण चार गौशालाओं का निर्माण केवानी नदी पर बायोटेक पार्क की स्थापना स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कायाकल्प के तहत स्कूलों का सुंदरीकरण थानगांव से रामपुर मथुरा होते हुए गोंडा देवरिया तक संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण की स्वीकृति राजकीय नलकूपों का निर्माण आवास शौचालय के साथ ही ग्राम सभाओं में सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन का निर्माण कर चहलारी पुल पर पक्के घाटों का निर्माण के साथी प्रत्येक गांव में सड़कों का जाल भानीपुर से रमवापुर मार्ग राई चौका नदी पर सेतु व कमेस्वर नाथ मंदिर तक रोड निर्माण की स्वीकृति 22 किसानों की कर्ज माफी किसान कल्याण केंद्र का निर्माण व गांव गांव हैंडपंपों की स्थापना हाई स्कूल के निर्माण के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र जहांगीराबाद को संपर्क मार्ग जोड़ने का काम किया गया है.
इसके साथ ही हर गांव में इंटरलॉक सीसी सहितअन्य प्रमुख सड़कों के निर्माण को गति दी गई है विधायक ने कहा 2022 में पुनः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बने इसके लिए जरूरी है. यह विधानसभा 2017 की तरह भारी मतों से जीते इसके लिए एकजुट होकर सबको भाजपा के पक्ष में मतदान करना होगा विधायक ने कहा पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों को गति देने का प्रयास किया गया है.
कोरोना का काल होने के कारण विकास में बाधा आई है लेकिन मोदी योगी सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाने के साथ ही हर गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने व विधानसभा क्षेत्र को जिले की प्रमुख व विकसित विधानसभा बनाने के लिए अभियान चलाकर कार्य हुए हैं.
बहुत कुछ शेष रह गया है जो कि 2022 में पुनः योगी सरकार बनने के बाद उन कामों को गति दिया जाएगा उन्होंने लोगों से देशहित , प्रदेशहित व विकास हेतु क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में जन समर्थन मांगा.