Surya Satta
उत्तर प्रदेश

विकास के हरसंभव प्रयास कर रहे सिधौली विधानसभा से BJP विधायक मनीष रावत

 

सीतापुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटी सिधौली विधानसभा से बीजेपी विधायक मनीष रावत ने क्षेत्र में हो रही लो वोल्टेज व अनियमित विद्युत आपूर्ति के चलते ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा से क्षेत्र के मास्टर बाग,रामपुरकलां, नीलगांव, गोपालपुर भट्ठा, कुवरगड्डी में पांच नये विद्युत उपकेंद्रों के निर्माण का अग्रह किया गया था.

जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के अनु. सचिव आनन्द कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रबन्ध निदेशक पावर कारपोरेशन लि. उत्तर प्रदेश को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि श्री ए.के शर्मा मा. मत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास , नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या 991/बीआईपी/ म.ऊ.आ. ऊर्जा दिनांक 28/06/2022 के साथ संलग्न श्री मनीष रावत मा. सदस्य विधान सभा के पत्र दिनांक 25/05/2022की छायाप्रति प्रेषित करते हुए मुझे यह करने का निर्देश हुआ है कि कृपया प्रश्नगत में यथोचित कार्यवाही कर कृय कार्यवाही से मा. विधायक को अवगत कराये.


सिधौली विधानसभा से विधायक मनीष रावत द्वारा क्षेत्र के पांच स्थानों पर विधुत उपकेंद्रों के निर्माण करवाये जाने हेतु ऊर्जा को दिए गये पत्र का संज्ञान लिया गया है. क्षेत्र के मास्टर बाग, रामपुरकलां, नीलगांव, गोपालपुर भट्ठा, कुवरगड्डी आदि स्थानों पर विधुत उप केन्द्रों के निर्माण से क्षेत्र के आम जनमानस को सुचारू रुप से विद्युत आपूर्ति मिल सकेंगी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page