Surya Satta
सीतापुर

बीजेपी नेता ने पूर्ति निरीक्षक सिधौली पर लगाया आरोप, कहा प्राइवेट कर्मचारी के द्वारा कराई जाती है अवैध वसूली

 

सीतापुर। जनपद सीतापुर के तहसील सिधौली में भ्रष्टाचार का बोलबाला कई बार शिकायत करने के बावजूद भी प्राइवेट कर्मचारी के हौसले बुलंद प्राइवेट कर्मचारी से करवाई जाती है अवैध वसूली भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर को एक जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है.

जिसमें बीजेपी नेता के द्वारा बताया गया तहसील सिधौली पूर्ति कार्यालय मे कई शिकायतें लगातार भ्रष्टाचार के संबंध में की गई थी सिधौली कार्यालय में नवागत पूर्ति निरीक्षक मंजूषा यादव व प्राइवेट कर्मचारी प्रमोद कुमार द्वारा आम जनता व कोटेदारों से लगातार धन उगाही की जा रही है कोटेदारों को सत्यापन के नाम,पर धमकी दी जाती है कोई भी कोटेदार पूर्ति निरीक्षक व प्रमोद कुमार के खिलाफ बोलने से डरता है जिससे उनके अधिकारों का हनन हो रहा है.

जिसकी सूचना बीजेपी नेता द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई किंतु अभी तक प्रमोद कुमार के खिलाफ शासन द्वारा व उच्चाधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है इस पूरे प्रकरण में जिला पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार का संरक्षण प्राप्त है साथ ही आपको यह भी अवगत कराना है कि शासन द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कार्यालय में किसी प्राइवेट व्यक्ति द्वारा कार्य न करवाया जाए परन्तु सिधौली तहसील के सभी कार्यालयों में प्राइवेट कर्मचारी ही कार्य की देखरेख कर रहे हैं.

जिससे अवैध कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है और धन उगाही में सरकारी कर्मचारी बचते नजर आते हैं केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के जन चौपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत की गई थी इसके बावजूद भी जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार को संरक्षण देना शुरू कर दिया गया है इन सभी विषयों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य एवं सभी मोर्चा प्रभारी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने सीतापुर जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा सौंपा है इस प्रकरण में तत्काल कार्रवाई के संबंध में सीतापुर एलआईयू के माध्यम से ज्ञापन दिया है अब देखना यह होगा मामला सुर्खियों में आने के बाद तहसील सिधौली में प्राइवेट कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page