Surya Satta
राजनीतिसीतापुर

सिधौली विधानसभा सीट 152 को भाजपा अपने पाले में लाने के लिए हर संभव कर रही प्रयास

सीतापुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटी सिधौली विधानसभा सीट 152 (Sidhauli assembly seat 152) बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. इस सीट को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी(BJP) अपनी पूरी ताकल लगा रही है. राज्यमंत्री, एमएलसी, केन्द्रीय राज्यमंत्री सहित पार्टी के पदाधिकारियों(Party officials including Minister of State, MLC, Union Minister of State) को इस सीट को जिताने की जिम्मेदारी दी गई है. वही इस की जीत सुनिश्चित हो सके इस के लिए विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिधौली के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित भी कर चुका है.
राजधानी लखनऊ की सीमा को छूती सिधौली विधानसभा सीट का परिसीमन के बाद भी नाम नही बदला है और यह 1951 से सिधौली विधानसभा के नाम से चली आ रही है. पहले यह सीट सामान्य थी. बाद में यह सीट सुरक्षित कर दी गई. 1957 से अब तक इस विधानसभा सीट पर 4 बार कांग्रेस, 4 बार सपा, 2 बार बसपा तथा बेजेएस, जनता दल को एक एक बार जीत हासिल हो चुकी है. वर्तमान समय में बसपा के हरगोविंद भार्गव विधायक है जो अब समाजवादी पार्टी में सामिल हो गये है.

1980 के बाद सिधौली विधानसभा सीट पर भाजपा नही कर सकी है जीत दर्ज

सीतापुर जनपद की 9 विधानसभा में सिधौली सीट मात्र एक बार 1980 में जनसंघ की झोली में आई थी. उसके बाद से इस सीट पर बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज नही करा सकी है. 2017 में मोदी की प्रचंड लहर के बावजूद इस सीट पर बीजेपी का कब्जा नही हो सका. इस बार भारतीय जनता पार्टी ऐसी सीटों पर अपना पूरा फोकस किए है. जिस पर बीजेपी ने अब तक जीत दर्ज नही की है या फिर एक लम्बे समय से चुनाव हारती आ रही है.
 सिधौली विधानसभा सीट को भापजा अपने झोली में करने के लिए राज्यमंत्री लालजी प्रसाद निर्मल, स्नातक एमएलसी अवनीश कुमार सिंह पटेल, केन्द्रीय राज्य मंत्री/सांसद कौशल किशोर सहित पार्टी पदाधिकारियों को इस बार सिधौली सीट को जिताने के लिए पार्टी जिम्मेदारी सौपी.
लेकिन अभी तक इस सीट पर बीजेपी व अन्य पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नही की है.

सिधौली विधानसभा क्षेत्र का जातीय आंकड़ा

पांच जनवरी 2022 को प्रकाशित वोटर लिस्ट के अनुसार सिधौली विधानसभा क्षेत्र में कुल 353571 मतदाता हैं जिन में 164944 महिला मतदाता है वही 188622 पुरूष मतदाता हैं वही 5 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
पासी 85000
यादव 55000
मुस्लिम 45000
गौतम(चमार) 44000
ब्राह्मण 35000
सामान्य क्षत्रिय 17000
अर्कवंशी क्षत्रिय 10000
अन्य पिछड़ी जातियां 65000
अन्य SC जातियां  6000
ST जातियां         1000

सन 1957 से 2017 तक के विधायक

1957 तारा चंद महेश्वरी-कांग्रेस
1967 एम दीन -बेजेएस
1969  श्याम लाल रावत-कांग्रेस
1974  श्यामलाल रावत- कांग्रेस
1977   गणेश लाल चैधरी- जेएनपी
1980   राम लाल-भाजपा
1985   राम लाल-कांग्रेस
1989   श्यामलाल रावत-जेडी
1991   श्यामलाल रावत-जेपी
1993    श्यामलाल रावत-सपा
1996    श्यामलाल रावत-सपा
2002    श्यामलाल रावत-सपा
2007    डाॅ हरिगोविंद भार्गव-बसपा
2012    मनीश रावत- सपा
2017 हरिगोविंद भार्गव बसपा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page