UP में 2022 में फिर बनेगी पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार: कौशल किशोर
सीतापुर। जनपद की विधानसभा सिधौली क्षेत्र के गोंदलामऊ में जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर(Union Minister of State and Regional MP Kaushal Kishor) उपस्थित रहे.

जनसभा की शुरुआत केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, के चित्र पर दीप प्रज्वलित(Lighting of lamp at the portrait of Deendayal Upadhyay, Shyama Prasad Mookerjee) करने के साथ हुई. केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा जब से उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार आयी है, तब से साढ़े बयालीस लाख आवास उत्तर प्रदेश को दिए है. पूरे प्रदेश में जनपद सीतापुर को हमारी सरकार ने सबसे अधिक 70 हज़ार आवास दिए है. कोरोना काल मे फैक्टरी, दफ्तर, धंधे सब बन्द थे तब हमारी सरकार ने लोगो को राशन उपलब्ध करवाया. सामूहिक विवाह के अंतर्गत लड़कियों को 51 हज़ार रुपये का सहयोग देने का काम किया है. सभी लोग से ब्लॉक जाकर श्रम कार्ड बनवाने के लिए कहा, जिसके अंतर्गत बेटी के विवाह के 75 हज़ार रुपये का सहयोग सरकार द्वारा किया जा रहा है. साढ़े आठ करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर चूल्हा दिया गया है. 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
अखिलेश यादव केवल वोट की राजनीति करते है: कौशल किशोर

अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने जिन्ना को देशभक्त बताया, अगर वो देशभक्त थे तो देश को बांटने का काम उन्होंने क्यो किया, अखिलेश यादव केवल वोट की राजनीति करते है. अखिलेश ने केवल मुर्दो की कब्रिस्तान बनाने का काम किया था. सरदार बल्लभ भाई पटेल ने पूरे देश को मिलाकर हिंदुस्तान बनाने का काम किया है. प्रधानमंत्री मोदी जी का लक्ष्य है वर्ष 2024 तक टंकी से पानी की सप्लाई घर घर तक पहुचाना है. अगर आप लोग चाहते है कि सभी को आवास मिल जाए, गरीब आदमी का मुफ्त में इलाज हो, किसान सम्मान निधि मिलती रहे, राशन इसी रेट पर मिलता रहे, हर खेत को सिंचाई के लिए पानी मिले, तो आपको फिर आगामी 2022 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है.
मेक इन इंडिया के तहत आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं PM मोदी: कौशल किशोर

आज चीन, पाकिस्तान के बॉर्डर पर हमारी सेना डटकर खड़ी है. देश की ताकत बढ़ रही है प्रधानमंत्री जी हमारे देश को मेक इन इंडिया के तहत आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं जिसके लिए पूरी तरीके से दिन रात मेहनत मेहनत करने का काम करते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) भी दिन रात मेहनत करके केंद्र सरकार की सारी योजनाओं के अलावा प्रदेश सरकार की योजनाओं को भी जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं और लोगों को रोजगार देने का भी काम कर रहे हैं. 2022 में फिर बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
केंद्रीय राज्यमंत्री ने जनसभा में मौजूद लोगो को दिलाई भाजपा की सदस्यता
केंद्रीय राज्य मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के क्रम में उपस्थित लोगों से 7505403403 नम्बर डायल करवाकर पार्टी कि सदस्यता ग्रहण करवाई. मंच संचालन सूर्यबक्स सिंह ने किया.
यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर विधायक रामकृष्ण भार्गव,प्रभात किशोर जैकी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, बच्चे बाजपेयी, कुंवर दिनकर सिंह,अनूप श्रीवास्तव, दीनू शुक्ला, सूर्यबक्स सिंह, रोहित भारती, सुधीर सिंह, राज राजेस्वर सिंह, भानु प्रताप सिंह, कल्लू सिंह, सर्वेश रावत, सुरेन्द्र अर्कवंशी, राजेश मिश्रा, मनीष मिश्रा, सुमित रावत, ज्ञानी, शिवम मौर्या, दुर्गेश सिंह,सर्वेश मिश्रा,श्रवण,, जितेंद्र मिश्रा, चन्द्र प्रकाश सिंह, उत्कर्ष, अमित मोहन, प्रवीण, सुभाष गिरि, रामनिवास विश्वकर्मा, सौरभ सिंह, हरि सिसौदिया, जीत सिंह, अभिषेक सिंह, सहित हज़ारो लोग उपस्थित रहे.