Surya Satta
सीतापुर

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न  

सीतापुर। सीतापुर के नगर सिधौली में आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा, सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ,जिला अध्यक्ष अचिन मल्होत्रा एवम् सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ,बिसवां विधायक निर्मल वर्मा के साथ सिधौली विधायक मनीष रावत भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.
आपको बता दें कि क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा ने जिला कार्यसमिति की बैठक में कहा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने सीतापुर से 8 सीटें जीती हैं अगली बार 9 की 9 सीटें जीती जाएंगी वही जिला अध्यक्ष अचिन मल्होत्रा ने आए सभी पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों को धन्यवाद दिया.
 एवं पार्टी के प्रति जी जान लगाकर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया है. कार्यक्रम लगातार प्रातः 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलता रहा. इस मौके पर युवा मोर्चा किसान मोर्चा महिला मोर्चा एवं अन्य मोर्चा ओं के साथ पार्टी के कई पदाधिकारी तथा सदस्यगण भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page