Surya Satta
सीतापुर

सिधौली नगर पंचायत के अध्यक्ष बने भाजपा प्रत्याशी गंगाराम

सीतापुर : सीतापुर में सिधौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी गंगाराम राजपूत ने जीत दर्ज की है.
वह 786 मतों के अन्तर से विजयी हुए. चुनाव में उन्हें कुल 5427 मत मिले. वर्ष 2012 में गगाराम राजपूत पहली बार अध्यक्ष पद का चुनाव में जीत दर्ज की थी वर्ष 2018 में गंगाराम की पत्नी मीना राजपूत ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी.
जबकि प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल भार्गव को 4641 मत मिले.
निर्दलीय प्रत्याशी प्रत्याशी गीता मिश्रा 3421 मत पाकर तीसरे नम्बर पर रहीं.
सपा के प्रत्याशी रमेश यादव 1842 मिले वही बसपा प्रत्याशी ब्रज किशोर को 225 मत मिले.

1987 में सिधौली नगर पंचायत का हुआ था गठन

 

1987 में नगर पंचायत सिधौली का गठन हुआ था उस समय आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. 1877 में निर्दलीय प्रत्याशी डा. अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने भारी मतो से जीत दर्ज की थी वही अब्दुल रज्जाक दूसरे स्थान पर रहे थे. पहली बार के नगर पंचायत अध्यक्ष पर 22 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी वही उस समय भाजपा के प्रत्याशी शिवराम चौरसिया को मात्र 99 वोट मिले थे.

 

1987 से अब तक इन लोगों को सिधौली की जनता ने चुना अध्यक्ष

वर्ष 1987 में डा अवधेश श्रीवास्तव
वर्ष 1992 से 2007 तक उमा शंकर मिश्रा

वर्ष 2012 गंगाराम राजपूत

वर्ष 2018 मीना राजपूत

वर्ष 2023 गंगाराम राजपूत

इन सभासद प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत

वार्ड नम्बर 8 सिद्धेश्वर नगर,  सुनीता मिश्रा 40 मतो से ,खुश्बू राजपूत को हराकर विजयी
7 गांधीनगर उत्तरी, ग्रीरीन्द्र त्रिपाठी 180 मतों से अविकार सिंह उर्फ प्रतीक को हराकर विजयी
10 प्रेम नगर उत्तरी, मनीष जयसवाल  ,सबिता मिश्रा
14 गोबिंद नगर,  संजय गुप्ता 110 मतों से अजित सक्सेना को हराकर विजय दर्ज की.
6 बाजार मोहल्ला,  सन्तोष राजपूत 100 मतों से      ,पवन पाल को हराकर विजय दर्ज की.
 4  संतनगर पूर्वी ,   हरिनाम 157 मतों से  ऊषा को हराकर विजयी हुए
1 बहादुरपुर,   गीता भार्गव ने 38 मत से विजयी
अनूप
 2 तुलसीनगर, सरोज ने 27 मतों पंकज को हराकर विजय दर्ज की.
3 नरोत्तमनगर दक्षिणी अर्चना देवी ने जीत दर्ज की है
वार्ड नम्बर 5 सन्तनगर पश्चिमी रंजीत यादव 19 वोटों से दिलीप जयसवाल को हरा कर जीत दर्ज की.
वार्ड नम्इ 12 प्रेमनगर दक्षिणी से आविदा खातून ने जीत दर्ज की.
वार्ड नम्बर 13 विवेक नगर से अनुराग शुक्ला 240 मतो से पूर्व सभासद शान्ति शुक्ला को हरा कर विजय दर्ज की.
वार्ड नम्बर 9 गांधीनगर दक्षिणी रेनू भार्गव की पत्नी 40 मतों से अंजू रस्तोगी,
वर्ड नम्बर 11 नरोत्तम नगर उत्तरी दिग्विजय शुक्ला उर्फ मुन्नन 60 मतों से उपेंद्र त्रिपाठी को हराकर विजय दर्ज की.

 

Leave a Reply

You cannot copy content of this page