स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सक्रिय हुई बीजेपी, वार्ड स्तर की रणनीति बनाने के लिए बैठक हुई सम्पन्न
सीतापुर। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव अगले कुछ महीनों में हो सकते हैं. इसके लिए बीजेपी रणनीति बनाने में जुट गई है. सिधौली मे बीजेपी निकाय चुनाव की रणनीति बनाने के लिए ताबड़तोड़ भविष्य में बैठकें करेंगी.
इसमें निकाय और वार्ड स्तर तक की रणनीति बनाई जाएगी. इसके बाद सभी वार्डों में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे. बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव में सभी सीटें जीतने का लक्ष्य तय है. सिधौली मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे ने बताया है कि नगरपंचायत सिधौली में भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिलेगी.