Surya Satta
सीतापुर

बैंक मित्र को गोली मार कर बाइक सवार लुटेरों ने की लाखों की लूट

सीतापुर। रामपुरकला थाना इलाके में बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने बी सी संचालक को गोली मारकर ढाई लाख रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. गंभीर में बैंक मित्र को बिसवां सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों बैक मित्र की गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया.

 

थाना रामपुरकला के ग्राम ब्रह्मापुरवा मजरा सरसा खुर्द निवासी अम्बुज पुत्र महेश अपने भाई पंकज वर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम अमझला में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की बीसी पर जा रहे थे. इसी बीच ग्राम अमझला और पचहत्तर के बीच में अज्ञात बेखौफ असलहा बंद बदमाशों ने अरुण की बाइक को रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे काफी देर बदमाशों और अम्बुज के बीच में गुथमगुत्था हुई इसके बाद बदमाशों ने अम्बुज के पेट में गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए.
प्रत्यक्षदर्शी एवं उसके साथी पंकज ने बताया कि बैग में ढाई लाख रुपए थे पटना से इलाके में हड़कंप मच गया आनन-फानन में घायल बीसी संचालक को बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है घटनास्थल पर कोतवाली  प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह और कस्बा इंचार्ज शशांक पांडेय पहुच गए है पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि घटना थाना रामपुर कला थाना क्षेत्र में हुई है. घटना की जानकारी पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसवां पुलिस क्षेत्राधिकारी सिधौली मौके पर पहुच गए थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page