Surya Satta
सीतापुर

बाइक सवार युवक की ट्रक के चपेट में आने से मौत 

 

सीतापुर : बिसवां कोतवाली इलाके के बिसवां रेउसा मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार युवक की ट्रक के चपेट में आने मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए.

कोतवाली इलाके के ग्राम बख्तपुर पोस्ट बोहरा निवासी राधे (35) पुत्र रामाधार लवकुश पुत्र छैलू सर्वेश उर्फ कबूतर पुत्र मैकू जो आपस मे साडू है बाइक पर सवार होकर सांडा से सिधौली के नीलगाँव काम के लिए जा रहे थे तभी बिसवां मार्ग पर मंसाराम चुंगी के निकट स्थित पेट्रोल पंप के सामने बाइक ट्रक की चपेट में आ गई जिससे उक्त तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में उन्हें बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

जहां चिकित्सकों ने राधे को मृत घोषित कर दिया जबकि घायलों का इलाज किया जा रहा है घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजे जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी
मृतक राधे के तीन लड़के और दो लड़कियां है.
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है ट्रक हिरासत में है जबकि चालक फरार है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page