श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित हुआ भंडारा
बड़ी संख्या में रामभक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
सीतापुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण एवं प्राण-प्रतिष्ठा के दूसरे दिन भी राम भक्तों का उत्साह चरम पर रहा। इस मौके पर मंगलवार को भी जगह-जगह भंडारों और प्रसाद वितरण काआयोजन किया गया।
जिला मुख्यालय पर खैराबाद मोड़ पर आईआईटी के निकट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे में पधारे कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने मंदिर का भ्रमण के पंचमुखी हनुमानजी एवं शंकरजी का विधि-विधान से पूजन-अर्चन करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम आयोजक सुजीत वर्मा ने राज्य मंत्री को अयोध्या के श्रीराम मंदिर का मॉडल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर राज्य मंत्री ने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली।
भंडारे में शामिल होकर सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी के प्रतिनिधि नमींद्र अवस्थी, सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, सभासदों, व्यापारियों एवं रामभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।