Surya Satta
राजस्थान

भामाशाह अशोक खीचा को मिला राज्य स्तर पर शिक्षा भूषण सम्मान 

 

शिवगंज/राजस्थान। राजस्थान शिक्षक संघ, प्रगतिशील के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार राज्य स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह 2022 दीप स्मृति सभागार स्थल टैगोर इन्टरनेशनल स्कूल़ शिप्रा पथ मानसरोवर जयपुर में शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूली शिक्षा पीके गोयल एवं निदेशक गौरव अग्रवाल के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज के भामाशाह अशोक खीचा को राज्य स्तरीय सम्मान मिलने पर शिवगंज नगर एवं विद्यालय में खुशी जताई.

शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार विद्यालय की प्रधानाचार्या हेमलता चौधरी ने बताया कि यह सम्मान सैठ हरकचन्द रूपचन्द खीचा फाउण्डेशन के प्रतिनिधि अशोक खीचा द्वारा विद्यालय में लम्बे समय से विद्यालय में रंग रोगन, ऑफिस का आधुनिकीकरण, भवन के उपर चढने के लिए सिढीयों का निर्माण, विद्यालय में ग्रीनबोर्ड, लेपटॉप, कम्प्यूटर, छात्र-छात्राओ को बैग, ड्रेस एवं शिक्षण सामग्री देने पर लगभग 16 लाख रूपये खर्च करने में प्रेरक की भुमिका निभाने के लिए दिया गया.

खीचा के सम्मान पर दुरभाष पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष महलावत, आयोजक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा भंवरसिंह, एडीपीसी मांगीलाल गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गंगा कलावन्त, सीबीईओ सिरोही हीरालाल माली, एडीईओ विपिन डाबी, नरेश परमार एवं सीबीईओ शिवगंज अशोक परमार, एसीबीईओ हरीशंकर मीणा ने भी विद्यालय परिवार को बधाई संदेश भेजकर खुशी जताई.

मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज के स्टाफ छगनलाल भाटी महेन्द्रपाल परमार, धर्मेन्द्र गहलोत भंवरलाल हिन्डोनिया, नितेश शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीपसिंह कविराज, मनीष शर्मा, डॉ.दिनेश कुमार, कुपाराम मीणा, रमेश कुमार, संदीप कुमार, विनोद कुमार, कुलदीप बांगडा, आदित्य चौधरी, गुलाब चन्द, सुरजीतसिंह कविया, सरोज मौर्य, हीराराम सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने खीचा को शिक्षा भूषण सम्मान मिलने पर दुरभाष पर बधाई संदेश भेजकर खुशी जताई.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page