Surya Satta
सीतापुरस्वास्थ्य

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर मिल रहीं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

सीतापुर। हर गर्भवती को उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव पूर्व बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने एवं मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। इस अभियान के तहत हर माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवतियों की जांच कर उन्हें परामर्श और दवाएं देने के साथ ही उनकी जांच करने के साथ ही वजन और अल्ट्रासाउंड किया जाता है. यह सभी जांचें पूरी तरह से नि:शुल्क होती हैं.
इसी क्रम में इस मई माह की नौ तारीख को भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर गर्भवती की प्रसव पूर्व पांच जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया. जोखिम भरी गर्भावस्था (एचआरपी) से गुजरने वाली सभी गर्भवती को खानपान का ध्यान रखने और नियमित तौर पर चेकअप कराकर डॉक्टर के परामर्श पर दवाएं लेने की सलाह दी गई.
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश चंद्रा ने बताया कि मई माह की नौ तारीख को इस मौके पर जिले की 2,255 गर्भवती की प्रसव पूर्व जांचें की गईं. जिनमें से 2,054 दूसरे और तीसरे तिमाही की गर्भवती थीं। इनमें से 254 गर्भवती उच्च जोखिम वाली चिन्हित की गई.
 इससे ऐसी महिलाओं की समय-समय पर काउंसिलिंग की जाएगी, जिससके कि उनका सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया जा सके. आवश्यकतानुसार गर्भवती को आयरन, कैल्शियम की टैबलेट दी गई. मातृ स्वास्थ्य सलाहकार उपेंद्र सिंह बताते हैं कि मौजूदा समय में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय सहित सभी 19 ब्लॉक सीएचसी और सभी 6 शहरी पीएचसी पर आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, यूरिन, शुगर, एचआईवी, सिफलिस, अल्ट्रासाउंड आदि जांचे की जाती हैं.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page