चीनी मिल ग्राउंड पर पंचायत स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में पांचवे दिन बल्लेबाजों ने लगाए चौके छक्के
सीतापुर : विकास खण्ड कसमण्डा क्षेत्र के कमलापुर चीनीमिल ग्राउंड पर द्वितीय पंचायत स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन 12 /12 ओवर के चार क्वाटर फाइनल मुकाबले खेले गये जिसमे पहेला मुकाबला कमलापुर क्रिकेट क्लब व बहिरीमऊ क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया. जिसमे कमलापुर क्रिकेट क्लब विजई रहा, दूसरा मुकाबला महोली क्रिकेट क्लब व पताराकला क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया. जिसमे महोली क्रिकेट क्लब ने विजय श्री हासिल की, तीसरा मुकाबला सुल्तानपुर मारूफ क्रिकेट क्लब व हरिहरपुर क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया.
जिसमे हरिहरपुर क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की चौथा मुकाबला सरौरा क्रिकेट क्लब व लुधौरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमे सरौरा क्रिकेट क्लब बिजयी रहा. सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडियो को मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रधान ग्रामपंचायत महोली धर्मेंद्र सिंह द्वारा दिया गया.
इस मौकेपर कार्यक्रम के आयोजक जिलापंचायत सदस्य दीपक शुक्ला, प्रधान विनोद प्रकाश मौर्या, सुनीत सिंह, मोहम्मद नफीस,पवन कुमार, सुशील कुमार, देशराज यादव, अनुज बाजपेई,सुनील सिंह ,मोनू सिंह,आसिफ खान,अरविंद मिश्र,श्रीगोपाल शुक्ल, सुनील त्रिवेदी, वसीम अली आदि सैकडो की संख्या मे दर्शक उपस्थित रहे.