Surya Satta
उत्तर प्रदेश

बहुजन समाज पार्टी ने जारी की 51 के नामों को दूसरी सूची  

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) के चलते बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को दूसरे चरण की सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिय(BSP chief Mayawati on Saturday declared her candidates for the second phase of seats) हैं. इसमें 55 सीटों में से 51 के नामों को सार्वजनिक किया है.

BSP का नया नारा, हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है

बाकी सीटो पर मंथन अभी जारी है. वहीं पार्टी को सत्ता में लाने के लिए नए नारे ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है’ का ऐलान किया गया है.
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन पर पहली लिस्ट जारी की थी. पहले चरण की 58 सीटों के बाद अब दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो रहा है. ऐसे में आज शनिवार दूसरे चरण के भी 51 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है.

 51 उम्मीदवारों में BSP ने  22 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम किए फाईनल

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने दूसरी लिस्ट में घोषित 51 उम्मीदवारों में 22 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं. वहीं घोषित प्रत्याशियों में बेहट विधानसभा से रईस मलिक, नकुड़ से साहिल खान, सहारनपुर नगर से मनीष अरोड़ा सहारनपुर सामान्य/एससी से अजब सिंह, देवबंद से राजेंद्र चौधरी, रामपुर मनिहारान से रविंद्र कुमार, गंगोह से नोमान मसूद, नजीबाबाद से शाहनवाज आलम, नगीना से बृजपाल सिंह, बढ़ापुर से मोहम्मद गाजी, धामपुर से कमाल अहमद, नटखट से प्रिया सिंह, बिजनौर से रुचि वीरा, चांदपुर से डॉक्टर शकील, नूरपुर से हाजी जियाउद्दीन, कांठ से आफाक अली खां और ठाकुरद्वारा से मुजाहिद अली शामिल हैं.
इसके साथ ही मुरादाबाद देहात से अखिल चौधरी, मुरादाबाद नगर से इरशाद हुसैन, कुंदरकी से हाजी चांद बाबू, बिलारी से अनिल कुमार चौधरी, चंदौसी से रणविजय सिंह, असमोली से रफा तुल्ला, संभल से शकील अहमद कुरैशी, गुन्नौर से फिरोज, स्वार से शंकर लाल सैनी, चमरौवा से अब्दुल मुस्तफा, बिलासपुर से रामअवतार कश्यप, रामपुर से सदाकत हुसैन, मिलक से सुरेंद्र सिंह सागर, धनोरा से हरपाल सिंह, नौगांव सादात से शादाब खान, अमरोहा से नावैद अयाज, हसनपुर से श्री राम, बिसौली से जयपाल सिंह, सहसवान से हाजी विट्टन, बिल्सी से ममता शाक्य बदायूं से राजेश कुमार सिंह उम्मीदवार हैं.
शेखपुर से मुस्लिम खान दातागंज से रचित गुप्ता, बहेड़ी से आसे राम गंगवार, मीरगंज से कुंवर भानु प्रताप सिंह, भोजीपुरा से योगेश पटेल, बिथरी चैनपुर से आशीष पटेल, बरेली कैंट सामान्य/एससी से अनिल कुमार, आंवला से लक्ष्मण प्रसाद, कटरा से राजेश कश्यप, जलालाबाद से अनुरोध सिंह, तिलहर से फैजान अली, पुवायां से उदय वीर सिंह और शाहजहांपुर से सर्वेश चंद्र को टिकट मिला है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page