Surya Satta
उत्तर प्रदेशराजनीति

बाहुबली मुख्तार अंसारी ने थामा ओमप्रकाश राजभर का हाथ, SBSP से चुनावी मैदान में  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को मऊ(Mau to Bahubali MLA Mukhtar Ansari lodged in Banda Jail of Uttar Pradesh) की एमपी-एमएलए कोर्ट से विधानसभा 2022( Assembly 2022 from MP-MLA Court)
 चुनाव के लिए नामांकन करने के लिए अनुमति दे दी है. इसके बाद मुख्तार अंसारी के वकील ने मऊ सदर विधानसभा सीट (Mau Sadar Assembly Seat) से नामांकन पत्र खरीद लिया है. मुख्तार अंसारी इस सीट से छठवीं बार समाजवादी पार्टी के गठबंधन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेगे.
मुख्तार अंसारी के वकील दरोगा सिंह ने बताया कि सुभासपा के सिंबल पर मुख्तार अंसारी चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए एमपी एमएलए कोर्ट से अनुमति भी मिल गई है. साथ ही दरोगा सिंह ने कहा कि मुख्तार अंसारी जेल से ही नामांकन करेंगे और नामांकन प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी.
गौरतलब है कि बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी मौजूदा समय में बहुजन समाज पार्टी के विधायक हैं. 1996 में मुख्तार बसपा की टिकट पर मऊ सदर से विधानसभा का चुनाव जीता था. इसके बाद 2002 और 2007 में इसी सीट से निर्दलीय चुनाव जीते. जबकि 2012 में अपनी ही पार्टी कौमी एकता से जीत हासिल की थी. 2017 के चुनाव में अपनी कौमी एकता दल का बसपा में विलय किया गया और 2017 में इसी सीट से बसपा की टिकट पर जीत हासिल की. जिस बसपा से वो विधायक हैं, उसी की मुखिया मायावती समेत सभी बड़े दल उनसे दूरी बनाए हुए हैं. लेकिन एक सच यह भी है कि पूर्वांचल के मुसलमानों के बीच मुख्तार की लोकप्रियता है. वे मऊ के आस पास के कई जिलों की विधानसभा सीटों को जिताने की ताकत भी रखते हैं. हालांकि मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर चुके हैं.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page