Surya Satta
सीतापुर

शब्द साधक सम्मान से सम्मानित हुए बादल बाजपुरी- गुरुदीन वर्मा

पिण्डवाड़ा/राजस्थान। बुलन्दी साहित्यिक संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा ने मीडिया को बताया कि बुलन्दी संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी को गोविंद बल्लभ कृषि एंव प्रौ. विश्वविद्यालय द्वारा 112वें किसान मेले के अंतर्गत आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हिंदी साहित्य को समर्द्ध करने एंव अपने लेखन के माध्यम से उत्कृष्ट अवदान करने हेतु शब्द साधक सम्मान से सम्मानित किया गया.


बुलन्दी के मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार कार्यक्रम का संयोजन डॉ के.पी.सिंह और ओम शंकर मिश्रा ने किया. एक लंबे अरसे से बादल बाजपुरी साहित्य जगत में स्थापित कवियों की सूची में है जो दूरदर्शन उत्तराखंड , आकाशवाणी सहित कई प्रतिष्ठित टी वी चैनलों पर काव्य पाठ कर चुके हैं एवं अंतरराष्ट्रीय सैकड़ो राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित भी हो चुके हैं. साथ ही साथ बाजपुरी अपनी संस्था के माध्यम से दो बार विश्व रिकोर्ड भी बना चुके है.

मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि बाजपुरी साहित्य जगत में वैश्विक स्तर पर जाना पहचाना नाम है जिन्होंने अपनी कम उम्र में अनेकों उपलब्धियों एंव वैश्विक स्तर के अनोखे साहित्यिक कार्यक्रम करवा के सम्पूर्ण साहित्य जगत को अपने तरफ आकर्षित भी किया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page