गायत्री नर्सिंग होम में गोद भराई कार्यक्रम किया गया आयोजित
सीतापुर। इनरव्हील क्लब बिसवा द्वारा गर्भवती महिलाओ और नवजात बच्चों के पोषण को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय “गायत्री नर्सिंग होम “मे गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके तहत गर्भवती महिलाओ को मौसमी फलो और अन्य आवश्यक वस्तुवो की टोकरी भेंट की गई वही नव प्रसूता माताओ को भी फलो और पैस्टिक आहार वितरण के साथ ही उन्हे बच्चों को नियमित स्तनपान कराने की सलाह दी गई ,साथ ही चिन्हित आधा सैकड़ा से भी अधिक महिलाओ को एनिमिक होने के नाते आयरन की गोलियों और अन्य औषधियों का वितरण किया गया.

सामग्री का वितरण करते हुए क्लब की अध्यक्ष रंजना शुक्ला ने कहा कि महिलाओ पर घर परिवार की बड़ी जिम्मेदारी होती है यदि वे कुपोषित होंगी तो उनके बच्चे भी दुर्बल और कमजोर होंगे साथ ही प्रसव के दौरान उनके जीवन के लिए भी बड़ा खतरा हो सकता है ,उन्होंने कहा कि नगर की महिलाओ और बालिकाओं मे एनिमिया की पहचान के लिए जल्द ही एक विशाल शिविर आयोजित् किया जायेगा.
कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर् विनीता गुप्ता ने कहा कि वे महिलाओ को परामर्श देने के लिए सतत प्रयासरत है ,उन्होंने कहा कि क्लब इस वर्ष ” स्वस्थ नारी स्वस्थ बिसवां “प्रोजेक्ट पर काम करेगा.
इस मौके पर दो सैकड़ा से भी अधिक महिलाये लाभान्वित हुई ,इस आयोजन मे सचिव निधि सिंघल सहित क्लब की अन्य सदस्य भी उपस्तिथि रही.