गम्भीर बीमारियों से पीड़ित अयोध्या के मरीजों को नहीं लगाने पड़ेंगे राजधानी के चक्कर
हृदय, गुर्दा और मूत्र रोग से पीड़ित मरीजों को अब अयोध्या मेडकिल कॉलेज में मिलेंगी सुविधाएं
गम्भीर बीमारियों से पीड़ित अयोध्या मंडल के मरीजों को मिलेगी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं
लखनऊ : गम्भीर बीमारियों से पीड़ित अयोध्या मंडल के मरीजों को अब राजधानी लखनऊ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. हृदय, गुर्दा और मूत्र रोग से पीड़ित मरीजों को योगी सरकार अब राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज अयोध्या) में ही सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं उपलब्ध कराएगी. महीने में आठ दिन प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सक पीड़ित मरीजों का टेली मेडिसिन के माध्यम से इलाज करेंगे.
इस को लेकर गुरुवार को शासनादेश जारी किया गया है. इसके अनुसार संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई), किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) तथा डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएल), लखनऊ के कार्डियोलाजी, नेफ्रोलाजी एवं यूरोलाजी विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक अयोध्या मेडिकल कॉलेज में टेली मेडिसिन की सेवाएं देंगे.
उक्त रोगों से प्रभावित मरीजों को महीने के पहले और तीसरे सोमवार को एसजीपीजीआई के चिकित्सक सेवाएं देंगे. महीने के दूसरे सोमवार, दूसरे मंगलवार और चौथे मंगलवार को केजीएमयू के चिकित्सक मरीजों को परामर्श देंगे. वहीं महीने के पहले और तीसरे बुधवार एवं चौथे सोमवार को आरएमएल के विशेषज्ञ चिकित्सक टेली मेडिसिन के माध्यम से मरीजों का इलाज करेंगे.