Surya Satta
सीतापुर

हर घर तिरंगा के लिए जागरूकता रैली विकास खण्ड गोंदलामऊ के के अधिकारियों और कर्मचारियों ने निकाली रैली

 

सीतापुर। विकास खण्ड गोंदलामऊ में हर घर तिरंगा के लिए जागरूकता रैली विकास खण्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा निकाली गई. रैली विकास खण्ड परिसर से संदना,जरीगवा, औरंगाबाद,दहेलरा ,सरैया,पहला चौराहा, गोंदलामऊ, भरौना आदि गांवों में रैली निकाल कर लोगो का 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर पर झंडा फहराने के लिए जागरूक किया गया.

एडीओ पंचायत शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि आज तिरंगा झंडा का रूप देने वाले पिंगली वेंकैया के जन्मदिवस पर आज जागरूकता रैली निकाली जा रही है और बताया कि ब्लॉक के सभी गांव में 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर झण्डा फहराया जाएगा सभी झण्डा की व्यवस्था प्रधान व सचिव द्वारा की जाएगी।रैली में एडीओ आई एस बी शौरभ सिंह संदीप मिश्रासहित सचिव ,ब्लॉक के कर्मचारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page