सांसद कौशल किशोर के मीडिया प्रतिनिधि का आडियो वायरल, जाने क्या है मामला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर(sitapur) में एक ऑडियो वायरल(audio viral) हुआ है जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री/ सांसद कौशल किशोर(Union Minister of State/MP Kaushal Kishor) के मीडिया प्रभारी(Media charge) द्वारा टैक्सी स्टैंड(taxi stand) पर की जा रही अवैध वसूली का विरोध कर रहे सभासद प्रतिनिधि (member representative) को धमकाते हुए ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री/सांसद कौशल किशोर ने अपने फेसबुक अकाउंट से मीडिया प्रभारी सौरभ सिंह को हटाने की जानकारी पोस्ट की गई है.
टैक्सी चालकों ने SDM सिधौली से की थी अवैध वसूली की शिकायत
सीतापुर जनपद के सिधौली नगर पंचायत के टैक्सी चालकों द्वारा 23 अगस्त को उपजिलाधिकारी सिधौली को एक प्रार्थना पत्र दिया था. चालक फुरकान राजू इरफान विजय आसिफ अकील शानू आकाश सोनू रमेश कल्लू विकास अभिषेक निर्मल आदि द्वारा शिकायती पत्र में कहा कि कोरोनो संक्रमण के चलते विगत एक माह पूर्व सरकार ने प्राइवेट, सरकारी टैक्सी से किसी भी प्रकार का टोकन वसूली न करने का आदेश जारी किया था. टैक्सी, टेंपो चालकों द्वारा प्रार्थना पत्र में अवैध वसूली का आरोप नगर सिधौली पंचायत व भाजपा सभासद कौशल किशोर, सांसद प्रतिनिधि सौरभ सिंह पर आरोप लगाया गया था.
ऑडियो वायरल होने के बाद सांसद कौशल किशोर ने सौरभ सिंह को मीडिया प्रभारी के पद से हटाया

शनिवार को वायरल ऑडियो में इस अवैध वसूली की पोस्ट कर दी. वायरल ऑडियो केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, सांसद मीडिया प्रभारी सौरभ सिंह कहां है. इस ऑडियो में केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद कौशल किशोर के मीडिया प्रभारी सौरभ सिंह द्वारा भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता व मोहल्ला संत नगर पश्चिमी के सभासद प्रतिनिधि दीपू जायसवाल को टैक्सी स्टैंड पर टैम्पो, टैक्सी चालकों से की जारी अवैध वसूली का विरोध करने को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं और ऑडियो में मीडिया प्रभारी द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा फोन कराए जाने के बात भी विरोध करने को लेकर रूको मैं आ रहा हूं कहते हुए सुना जा सकता है. ऑडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद कौशल किशोर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सिधौली से मीडिया प्रभारी सौरभ सिंह को हटाने की जानकारी पोस्ट की गई है.

ऑडियो वायरल होने के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता व मोहल्ला संतनगर पश्चिमी के सभासद प्रतिनिधि दीपू जायसवाल ने क्षेत्राधिकारी सिधौली को एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें दीपू जयसवाल ने जान माल की रक्षा करने व अवैध वसूली को रूकवाकर वसूली करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की माग की है.
उच्च न्यायालय व CM के निर्देश देने के बाद टैक्सी स्टैंड पर की जा रही थी अवैध वसूली
एक माह पूर्व उच्च न्यायालय व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश देने के बाद टैक्सी -टेंपो स्टैंड के ठेके को 27 अगस्त 2021 को नगर पंचायत सिधौली के अधिकारी के द्वारा निरस्त कर, बकाया धनराशि को कैंसिल कर दिया गया. उसके बाद भी इन सत्ता धारी लोगों द्वारा गरीब ड्राइवरो को डरा धमका कर जबरन वसूली करीब एक माह से नियमो को ताख पर रख कर दबंगई के दम पर प्रशासन और नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी व नगर अध्यक्ष के नाक के नीचे की जा रही है. जिम्मेदार लोगों द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया. जिसका खामियाजा गरीब ड्राइवरो को एक माह से भुगत रहे है.