Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी में उत्सव के रूप में मनेगी अटल जी की जयंती

 

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर प्रदेशभर में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

 लखनऊ में गूंजेगी अटल जी की कविताएं, आगरा से लेकर बलरामपुर तक आयोजित होगे कवि सम्मेलन

लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती रविवार को सुशासन दिवस के रूप में मनायी जाएगी। इस दौरान योगी सरकार की ओर से प्रदेशभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश के विभिन्न जिलों में जहां अटल जी की स्मृति में उनकी लिखी कविताओं का पाठ कविजन करेंगे, वहीं संस्कृति विभाग की ओर से लोकभवन में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. अटल जी की स्मृति में उनके जीवन पर एक लघु नाटिका का मंचन भी किया जाएगा.

 

इसके अलावा आगरा के बटेश्वर (बाह) में संस्कृति विभाग की ओर से अटल गीत गंगा कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें सुधीर नारायण, आर्ची, श्रेया, देशदीप एवं रिंकू पूर्व प्रधानमंत्री की लिखी कविताओं का गायन करेंगे. वहीं बलरामपुर में भी जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कविगण मुकुल महान, शिव कुमार व्यास, शशि श्रेया, योगी योगेश शुक्ल और श्रेयस त्रिपाठी की ओर से अटल जी की कविताओं का पाठ होगा. बता दें कि अटल जी की स्मृति में शनिवार से योगी सरकार ने ‘संकल्प अटल हर घर जल’ जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page