अष्ट दशम् श्री रुद्र महायज्ञ का भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुभारंभ
सीतापुर। ग्राम सरांय स्थित छत्रपाल बाबा धाम देव स्थान पर अष्ट दशम् श्री रुद्रमहायज्ञ एवं भक्ति ज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हो गया।
क्षत्रपाल बाबा धाम में अष्टादशम् श्री रुद्रमहायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हो गया। सैंकड़ो की संख्या में सौभाग्यवती महिलाओं ने सर पर कलश रखकर गाजे बाजे के साथ कई किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर रामघाट ठिठूरा में उत्तर वाहिनी बहने वाली सरायन नदी से जलभरा । यज्ञाचार्य ओमप्रकाश तिवारी ,पारस्वरूप ब्रम्हचारी “पाणे बाबा’ ने यजमान सुशील मिश्र एवं आशा मिश्रा सहित सभी को पूजन कराया। भक्ति भाव के साथ भक्तों ने वापस छत्रपाल बाबा धाम पहुंचकर यज्ञशाला में कलश को स्थापित किया। यज्ञाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ।
उक्त अवसर पर अवधेश मिश्र , सुधा मिश्रा , मूलचंद रावत, नेवल रावत , वेदिका मिश्रा , राजकुमार यादव, दीपक यादव, सुरेश रावत , आदित्य, ऋषभ शुक्ल, रिंकू सिंह सहित सैंकड़ो भक्त उपस्थित रहे।