कला संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव
सीतापुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती रीता दुबे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर के किया गया। कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य वी के दुबे के मार्गदर्शन में किया गया व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री अखिलेश प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनके द्वारा समस्त स्टाल का अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में जनपद सीतापुर के 15 विकासखंड के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया । सभी प्रतिभागियों द्वारा आवंटित थीम के अनुसार अपने स्टॉल का उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं प्रस्तुतीकरण किया गया । पांच सदस्य निर्णायक मंडल के द्वारा प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से बिसवां तथा महोली विकासखंड को प्राप्त हुआ व द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से एलिया तथा रामपुर मथुरा विकास खंड ने प्राप्त किया । तृतीय पुरस्कार खैराबाद तथा पिसावां विकासखंड ने प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त गोंदलामऊ, हरगांव, कसमंडा, मछरेहटा, महमूदाबाद, परसेंडी, सकरन, मिश्रिख तथा पहला विकासखंड का प्रयास सराहनीय रहा । कला संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव में सभी विकासखंडो द्वारा थीम आधारित लघु नाटिका, गीत, लोकगीत, प्रेरक गीत,कविता, कजरी गीत, चार्ट, मॉडल आदि विधाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया l उत्तर प्रदेश की संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए नाटक-नौटंकी विधा, वेशभूषा का प्रदर्शन करते हुए प्रस्तुतीकरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आदरणीय प्राचार्य सर ने द्वारा सभी शिक्षकों के प्रयासों को सराहा एवं अपने विद्यालयों में इसी प्रकार का उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया l कार्यक्रम के समापन सत्र में समस्त विकासखंडों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया l श्री अमित वर्मा के द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया l कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम की नोडल श्रीमती रुचि सागर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग करने हेतु डायट संस्थान के समस्त सम्मानित प्रवक्ता एवं कर्मचारी गणों का आभार व्यक्त किया l