लहरपुर सीएचसी पर व्यवस्थाएं हुईं दुरुस्त
अतिक्रमण हटाने से आवाजाही हुई आसान
सीतापुर। लहरपुर सीएचसी के नवागत अधीक्षक डॉ. अरविंद बाजपेयी ने कार्यभार सम्हालते ही व्यवस्थाओं में सुधार करना शुरू कर दिया है। अभी तक सीएचसी के मुख्य भवन जहां पर ओपीडी चलती है, वहीं पर पर्चे बनाने और दवा वितरण का भी काम होता है। जिससे मरीजों एवं तीमारदारों की भारी भीड़ से हर किसी को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा सीएचसी के मुख्य भवन के सामने ही दो पहिया, चार पहिया वाहनों के साथ ही एम्बुलेंस की पार्किंग होने से लोगों को सीएचसी के अंदर आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
नवागत सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद बाजपेयी ने कार्यभार सम्हालते ही सबसे पहले सीएचसी के परिसर के स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को हटवाकर पर्चे बनाने और दवा वितरण का काम मुख्य भवन के बाहर कराने की व्यवस्था कराई। इस क्रम के कमरों के दरवाजों को अंदर के बजाए बाहर की ओर खोले जाने की व्यवस्था की। इससे अब सीएचसी के मुख्य भवन में भीड़ होगी कम, जिससे मरीजों को अपना उपचार कराने में होगी सुविधा। सीएचसी अधीक्षक के इस कार्य की मरीजों एवं उनके तीमारदारों ने प्रशंसा की।