सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत सहित 14 लोग थे सवार, 13 लोगों की मौत
चेन्नई। कुन्नूर में वेलिंगटन आर्मी सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान एक हेलीकॉप्टर होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. (Army Helicopter Crash). न्यूज एजेंसी Asian News International (ANI) के मुताबिक CDS बिपिन रावत (Chief of Defence Staff Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत सेना के कुछ उच्च अधिकारी भी सवार थे. सेना और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे.
सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि सीडीएस को वेंटिलेटर पर रखा गया है. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (court of enquiry) का आदेश दिया है. दुर्घटनास्थल से बरामद शवों को तमिलनाडु के वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल ले जाया गया है.
इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसद में बयान देने की संभावना है.
तमिलनाडु के सुलूर से सीडीएस रावत डिफेंस स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन जा रहे थे.
भारतीय वायु सेना के बयान के अनुसार एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटनाग्रस्त हुआ. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में मौजूद नौ लोगों के नाम सेना ने जारी किए
जनरल बिपिन रावत (CDS)
मधुलिका रावत (बिपिन रावत की पत्नी)
ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर
ले. कर्नल हरजिंदर सिंह
एन के गुरसेवक सिंह
एन के जितेंद्र कुमार
लांस नाएक विवेक कुमार
लांस नाएक बी साई तेजा
हवलदार सतपाल