अर्कवंशी युवा एकता मंच ने लोकसभा स्पीकर को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
सीतापुर। गुरुवार को अर्कवंशी युवा एकता मंच (रजि.) संगठन के अध्यक्ष कैप्टन संदीप बाबू की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष अमित कुमार अर्कवंशी द्वारा लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिड़ला को संबोधित एक महत्वपूर्ण ज्ञापन जिलाधिकारी सीतापुर को सौंपा गया। ज्ञापन में शीतकालीन सत्र के दौरान ‘लोक महत्व के मुद्दे’ की चर्चा में मिश्रिख सांसद अशोक कुमार रावत द्वारा महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी और महाराजा मल्हीय सिंह अर्कवंशी के इतिहास और जातीय पहचान से जुड़े तथ्यों में की गई छेड़छाड़ पर गहरी आपत्ति दर्ज की गई।
अर्कवंशी समाज ने इसे अपने महापुरुषों के सम्मान से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताते हुए सांसद द्वारा बोले गए अशोभनीय व अमर्यादित शब्दों सालिहा पासी व मलिहा पासी को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की। ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि भविष्य में ऐसी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों पर कठोर नियम बनाए जाएँ, जिससे समाजों में अनावश्यक तनाव की स्थिति न उत्पन्न हो।
संगठन ने गजेटियर के कई प्रमाण भी प्रस्तुत किए और चेतावनी दी कि यदि इतिहास से छेड़छाड़ के प्रयास जारी रहे तो जनआंदोलन की संभावना प्रबल होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के मीडिया प्रभारी ललित सिंह अर्कवंशी, महासचिव कुलदीप सिंह अर्कवंशी, डॉ. कुलदीप अर्कवंशी, अनुराग सिंह अर्कवंशी, रमेश सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।



