Surya Satta
उत्तर प्रदेशसीतापुर

अर्कवंशी युवा एकता मंच द्वारा अर्कवंशी क्षत्रिय सम्मेलन हुआ संपन्न, हजारों की संख्या में पहुंचे अर्क सूर्यवंशी क्षत्रिय समाज के लोग

सीतापुर:
जिले के ग्राम अमरैया में अर्कवंशी युवा एकता मंच द्वारा अर्कवंशी क्षत्रिय सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया गया . कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंचे अर्क सूर्यवंशी क्षत्रिय समाज के लोगग.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संडीला विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने ब्रह्मलीन बाबा श्री श्री 1008 रामदास अर्कवंशी जी के समाधि स्थल जाकर उनको नमन वंदन किया.

फिर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज में जो कुछ भी हूं आप सबकी बदौलत हूं, क्यूंकि अगर मुझे आप सबका प्यार और आशीर्वाद नहीं मिलता तो मैं कुछ ना होती और जो लोग पूछते हैं कि अलका सिंह कौन हैं तो उनसे में कहना चाहूंगी कि में इसी अर्कवंशी क्षत्रिय समाज की बहू और बेटी हूं.

उन्होंने कहा कि में पुनः भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद करती हूं जो आपने हमारे अर्कवंशी क्षत्रिय समाज को सम्मान दिया एवं समस्त जनता का दिल से धन्यवाद जो आपने मुझे यहां तक पहुंचाया.

इस अवसर पर विधायक पति आईएएस अधिकारी अनूप सिंह अर्कवंशी, अर्कवंशी युवा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद सिंह अर्कवंशी, वरिष्ठ समाजसेवी संजय सिंह सूर्यवंशी,रवि सिंह सूर्यवंशी, जिला मंत्री भाजपा राकेश सिंह अर्कवंशी, वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह, भाजपा नेता रामगोपाल सिंह, विमल सिंह, भाजपा नेता उमाशंकर अर्कवंशी, भोजपुरी अभिनेता मनोज सिंह अर्कवंशी,डॉ अंकित सिंह,डॉ कुलदीप सिंह, रक्षपाल सिंह, दीपक सिंह, रामसरन सिंह, नरेश सिंह, आलोक सिंह, ललित सिंह सहित हजारों की संख्या में पहुंचे लोग.

@suryasattanews/ रवि सिंह सूर्या की रिपोर्ट.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page