अर्कवंशी डॉ. श्रीराम शास्त्री ने जिले का बढ़ाया मान
सीतापुर। सीतापुर(sitapur) जनपद के युवा कवि अर्कवंशी डॉ. श्रीराम शास्त्री(Arkavanshi Dr. Shriram Shastri enhanced the value of the district) को मधुशाला प्रकाशन भरतपुर राजस्थान(Madhushala Publications Bharatpur Rajasthan) द्वारा ‘उत्कृष्ट रचनाकार सम्मान’ से सम्मानित किया गया है. हिन्दी साहित्य में अग्रणी मधुशाला प्रकाशन द्वारा प्रकाशित नरगिस साझा काव्य संग्रह(Nargis Shared Poetry Collection) में देश के वरिष्ठ कवियों की रचनाएँ प्रकाशित (Published works of senior poets) की गई हैं.

जिनमें डॉ. शास्त्री की रचनाएँ साहित्य प्रेमियों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इनकी धारदार लेखनी लोगों को अपनी ओर आकृष्ट करती है. अर्कवंशी डॉ. श्रीराम शास्त्री का पिछले वर्ष प्रकाशित ‘गीत मेरे मन के’ काव्य संग्रह काफी चर्चित रहा. कविता मंचो के माध्यम से भी इन्हें खूब सराहा गया. इस सम्मान से जनपद के साहित्य प्रेमियों में खुशी की लहर है. लोग अर्कवंशी डॉ. श्रीराम शास्त्री बधाइयां दे रहे हैं.
अर्कवंशी डॉ. श्रीराम शास्त्री संदना थाना क्षेत्र के रामपुर खेवटा के निवासी है जो पिछले कई वर्षों से सिधौली तहसील क्षेत्र के सुरैचा स्थित विद्या ज्ञान स्कूल में शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे है.