Surya Satta
उत्तर प्रदेश

तेरवा कम्पोजिट विद्यालय का वार्षिकोत्सव, छात्राओं ने मोबाइल की लत पर नाटक समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम 

सीतापुर। गोंदलामऊ विकास खंड स्थित प्राथमिक विद्यालय तेरवा कम्पोजिट में शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। एआरपी रतन दीप अवस्थी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वीडियो देखने के लिए यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें
कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद स्वागत गीत और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। विद्यालय के बच्चों ने मोबाइल की लत पर एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी मिश्रा ने कहा कि आज के समय में संस्कारयुक्त शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बच्चों की मोबाइल लत पर चिंता जताते हुए अभिभावकों से इस पर ध्यान देने का आग्रह किया। एआरपी रतन दीप अवस्थी ने कहा कि अब समाज का हर व्यक्ति शिक्षा के प्रति जागरूक हुआ है।
समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, नियमित विद्यालय आने वाले और पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र अर्कवंशी, अध्यापक शालिनी मिश्रा, सोनिया अग्रवाल, रेखा सिंह, रानू सिंह, रहमतुलनिशा, प्रतिमा सिंह , राजकुमार शुक्ला, प्रदीप कुमार, अविभावक मनमोहन सिंह राठौर, नर्वेश मौर्य, आलोक राठौर सहित बड़ी संख्या में छात्र और अभिभावक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page