Surya Satta
सीतापुर

बिसवां लायर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में  वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन 

सीतापुर। बिसवां लायर्स एसोसिएशन(Twentieth Lawyers Association) के तत्वावधान में तहसील  परिसर के सभागार में वार्षिकोत्सव(anniversary celebration) व चित्र अनावरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार(Justice Karunesh Singh Pawar) ने कहा कि बिसवां बार द्वारा दिवंगत अधिवक्ताओं के चित्रों का अनावरण एक अच्छा कार्य है.
इस तरह के कार्यों से दूसरों को भी सीख लेनी चाहिए.उन्होंने कहा यह चित्र जब बार रूम में लगाये जाते हैं तो लोग अपने साथी अधिवक्ताओं को सदैव याद रखते है.उन्होंने विगत दिनों दिवगंत हुए अधिवक्ताओं के चित्रों का अनावरण किया.
 विदित हो कि पिछले 2 सालों में बिसवां लॉयर्स एसोसिएशन के करीब 10 अधिवक्ता दिवंगत हो चुके हैं जिसमें नरेश कुमार श्रीवास्तव, तारिक मसूद खान, दीपनारायण टंडन, शिव प्रकाश सिंह, मदन मोहन सक्सैना, दिनेश कुमार वर्मा, राजेंद्र कुमार वर्मा, राजीव कुमार कठेरिया, महेश प्रसाद वर्मा ,शिव प्रकाश मिश्रा है इन सभी दिवंगत अधिवक्ताओं का इस कार्यक्रम में चित्र अनावरण किया गया. कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पुत्तीलाल वर्मा व सचिव नागेन्द्र प्रताप सिंह व रामेन्द्र द्विवेदी सहित कई अधिवक्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि को वरिष्ठ अधिवक्ता आर एन सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट किया एंव अन्य अतिथियों को भी अधिवक्ताओं द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गए.
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता पद्मकान्त शर्मा ने किया. इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश कुलदीप कुमार, न्यायाधीश अनुपमा निगम, सिविल जज जूनियर डिवीजन बिसवां रजत शुक्ला, रमेशचंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता आर. एन. सिंह, देशराज यादव, लालजी वर्मा, प्रमोद कुमार मिश्रा ,कमलेश मौर्य,,सलिल सेठ, ऋतुराज सिंह सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page