सरस्वती शिशु मंदिर पुरवारी टोला का वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
सीतापुर। बिसवां कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पुरवारी टोला का वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जी के द्वारा माँ सरस्वती, माँ भारती के श्री चरणों मे दीप प्रज्जलवालित एवं पुष्पार्चन करके किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य रामानुज चौरसिया ने आये हुए अतिथियों का परिचय कराया तथा आचार्य महेश कुमार मिश्र ने विद्यालय का परीक्षा परिणाम की घोषणा की. विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राम मोहन रस्तोगी, व विशिष्ठ अतिथि के रूप में विद्यालय की मातृ भारती की संरक्षिका शिखा गुप्ता , विद्यालय के अध्यक्ष राजाराम गुप्त , कोषाध्यक्ष मुन्ना लालजी मौर्य , विद्यालय के पूर्व छात्र एवं अभिभावक बंधु व भैया / बहन उपस्थित रहे.