Surya Satta
सीतापुर

अंजली और प्रिया ने दिखाया दमखम

 

सीतापुर। विकास खण्ड सिधौली के बी आर सी बाड़ी परिसर में एक दिवसीय परिषदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार को हुई इसमे नौनिहालों ने बेहतर तरीके से प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ यादवेंद्र व खण्ड शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार गौतम रहे क्रीड़ा समारोह में कबडडी ,खो-खो ,लम्बी कूद,ऊंची कूद, दौड़,आदि प्रतियोगिता कराई गई.

100 मीटर बालिका दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय जोधौ रा की अंजलि प्रथम,अलाईपुर की चांदनी,बाड़ी की मुस्कान तृतीय स्थान पर रही बालको की 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय विरसिंहपुर के अंकुश प्रथम,गाजीपुर द्वितीय के रोहित द्वितीय व विरसिंहपुर के सुभाष तृतीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग खो -खो प्रतियोगिता में भिठौरा संकुल विजेता व अकबरपुर संकुल उपविजेता पर रहे कबडडी बालक प्रतियोगिता में अकबरपुर रिवान संकुल विजेता व उपविजेता भिठौरा संकुल रहा.

कार्यक्रम के अंत मे बी ई ओ ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर उमेश कुमार सिंह,महेश मिश्रा, पीयूष सिंह राठौर,सुरेश मिश्रा,धर्मेंद्र तिवारी,प्रदीप वर्मा,संतोष कुमार सिंह,हरिओम शुक्ला, मो. फसी अहमद किदवई,मुन्ना यादव,सौरभ कुमार सिंह ,अमरेश वर्मा,राहुल सिंह,रेनू वर्मा,ममता जैन,बबिता श्रीवास्तव, शिखा श्रीवास्तव,आशा वर्मा,शालिनी यादव,प्रीति पांडेय सहित समस्त शारीरिक शिक्षा अनुदेशक व अध्यापक मौजूद रहे.

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>