Surya Satta
सीतापुर

अक्रोशित किसानों ने सिधौली पावर हाउस में जम कर काटा बवाल  

 

सीतापुर। सीतापुर के सिधौली तहसील से सटे कई ग्रामों में विधुत आपूर्ति होने के कारण कई ग्राम प्रधानों के साथ पीड़ित किसानों ने सिधौली पावर हाउस में जम कर बवाला काटा है. आप को बता दे की किसानों ने बताया है कि उनके गांव में दिनों से बिजली ना आने के कारण उनके खेतो में पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे उनके फसलों को काफी हानि पहुंच रही थी. जिस कारण कई किसानों में आक्रोश उत्पन्न होगा जिसके बाद वह सभी सिधौली पावर हाउस पहुंचकर एसडीओ एवं जेई पर अपना गुस्सा निकालने लगे. जिसके बाद सिधौली एसडीओ ने पूरी बात को सुनी एवम् उनके समस्याओं को जल्द ही दूर कहने की बात कही.

आप को बताते चले की सिधौली एसडीओ ने बताया है कि ग्राम पेसिया, सिंहपुर , बसईडीह एवं कई अन्य गांवों कि बिजली आपूर्ति कमलापुर फीडर से चल रहा था परंतु किसी कारण अब उनका फीडर सिधौली कस्बे से कर दिया गया है जिससे बिजली आपूर्ति देने में काफी समस्या आ रही थी फिलहाल आए सभी सम्मनित किसानों की बातों को ध्यान में रख कर उनका अटरिया फीडर से जोड़ दिया है.

 

जिससे उनको अब परेशानी नहीं होगी, वही सिधौली प्रधान रोहित सिंह ने ज्ञापन देकर सभी बिंदुओं पर विशेष चर्चा की इसके बाद एसडीओ सिधौली जल्द से जल्द सभी समस्याओं के निदान करने की बात करी है इस मौके पर संगठन प्रधान रोहित सिंह पूर्व सांसद मीडिया प्रभारी सौरव सिंह दुर्गेश जायसवाल आशीष मल्होत्रा धर्मेंद्र सिंह, फहीम ,मृगेंद्र सिंह ,संदीप मिश्रा ,अशोक तिवारी के साथ अन्य किसान कार्ड उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page